Haryana के इन दो जिलों के बीच बिछेगी रेलवे लाइन, सरकार से मिली मंजूरी
HR Breaking News (Haryana Project) हरियाणा राज्य के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब जल्द ही हरियाणा में सरकार की ओर से दो जिलों के बीच रेलवे लाइन (Haryana Railway Projects) बिछाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। रेलवे लाइन के निर्माण से इन दो जिलों के साथ ही आसपास के कई इलाकों को भी सीधा रेल कनेक्शन का लाभ मिलेगा। जिस्से व्यापार व रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कहां से कहां तक बिछेगी ये रेलवे लाइन
दरअसल, आपको बता दें कि हरियाणा के जीटी रोड (GT Road in Haryana) बेल्ट के लोगों को अब जल्द ही रेल कनेक्टिविटी का लाभ होने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से कैथल और अंबाला के बीच सीधी रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर मंजूदी दे दी गई है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद की रिक्वेस्ट पर ये मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत कुरुक्षेत्र में रेलवे बाईपास के माध्यम से एक नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा।
नए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का निर्माण
इसके साथ ही एक नए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन (Kurukshetra Railway Station) के निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया है। यह स्टेशन ज्योतिसर गांव के पास बनाने का प्लान है। सांसद ने प्रस्तावित नक्शा रेल मंत्री को सौप दिया है। इस नए स्टेशन और बाईपास लाइन से लोगों को सीधी रेल कनेक्शन का लाभ मिलेगा। बता दें कि यह नई रेलवे लाइन (Haryana New railway line) रेल रिंग रोड का काम करेगी, जिसके निर्माण से कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ट्रेनों को इंजन रिवर्स करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। हालांकि अभी, अंबाला से कैथल होते हुए नरवाना जो ट्रेनें जाती है, उनको कुरुक्षेत्र जंक्शन पर रिवर्स लेना पड़ा है, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो जाएगी।
इन दो ट्रेनों का हो रहा संचालन
वैसे तो अभी, रेलवे (Haryana Railway Projects) अंबाला और नरवाना के बीच कैथल होते हुए सिर्फ दो ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इन दो ट्रेनों में रायपुर हरियाणा-अंब अंदौरा ट्रेन और दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस का नाम शामिल हैं। बता दें कि इन दोनों ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन पर इंजन रिवर्स करना पड़ता है, जिससे ये ट्रेनें 30 से 50 मिनट लेट हो जाती हैं, लेकिन अब इन ट्रेनों के संचालन से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा और ट्रेनें समय पर चल पाएंगी।
अप्रैल तक शुरू होगा सर्वे का काम
इसके साथ ही अंबाला से नरवाना होते हुए राजस्थान और हिसार जो ट्रेनें जाती है, उन ट्रेनों के संचालन का विस्तार की संभावना में इजाफा होगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस परियोजना के लिए सर्वे का काम अप्रैल तक शुरू हो जाएगा। जैसे ही सर्वे रिपोर्ट मिलती है, उसके बाद प्रोजेक्ट DPR (Detailed Project Report) को तैयार किया जाएगा, जिसके बाद रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को आखिरी मंजूरी दी जाएगी और फिर काम शुरू हो जाएगा।
कमर्शियल विकास को मिलेगी नई रफ्तार
इस प्रोजेक्ट से हरियाणा (Haryana New Projects) के कई जिलों को खूब लाभ होगा, क्योंकि कैथल से अंबाला तक नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे कई जिलों में बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी और जमीन की कीमतें नई ऊचाईयों पर पहुंचेंगी। इस रेलवे प्रोजेक्ट के पूरा होने से कुरुक्षेत्र, कैथल और अंबाला के लोगो को लाभ होगा और साथ ही GT रोड बेल्ट के औद्योगिक और कमर्शियल विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
