इस साल आएगा iPhone 18, जानें कितनी रहेगी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स
iPhone 18 Series : एप्पल कंपनी के द्वारा हर साल फोन की नई सीरिज को लॉन्च किया जाता है। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा इस साल आईफोन 18 को लॉन्च (iPhone 18 Launch Date) किया जाएगा। इस फोन में आपको एक से बड़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत कितनी होगी और इसमें आपको कौन कौन से फीचर्स मिलेंगे।
HR Breaking News (iPhone 18 Series) एप्पल कंपनी ने पिछले साल आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा इस साल इस फोन के अपग्रेटिड वर्जन को लॉन्च (iPhone 18 Pro price hike) किया जाएगा। ये फोन आईफोन 18 सीरिज होगी। आईफोन 18 में आपको कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। खबर के माध्यम से जानिये आईफोन 18 सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी।
प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज होगी लॉन्च
ऐपल कंपनी के द्वारा अब जल्द ही अपनी अगली प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज iPhone 18 Pro (iPhone 18 Pro Feature) को पेश किया जाने वाला है। हालांकि ये फोन अभी लॉन्च से दूर है। इस फोन को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो रही है। जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस बार iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा किया जा सकता है। इसकी कीमत (iPhone 18 Pro New Price) बढ़ने की मुख्य वजह ऐपल का अगला प्रोसेसर हो सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि iPhone 18 Pro सीरीज में नया A20 Pro चिपसेट मिलने वाला है। इसको TSMC की नई 2 नैनोमीटर तकनीक पर बनाया जाने वाला है।
पहले के मुकाबले होगी एडवांस तक्नीकी का यूज
यह तकनीक अब पहले के मुकाबले और भी ज्यादा एडवांस होने वाली है। इसकी वजह से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी और भी ज्यादा बेहतर होने वाली है। हालांकि नई तकनीक की कीमत (iPhone 18 Pro Rate) भी ज्यादा होती है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 2nm तकनीक से बनने वाले चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट काफी हद तक बढ़ गई है। जहां एक ओर पहले 3nm चिप के लिए एक सिलिकॉन वेफर लगभग 20,000 डॉलर में तैयार हो जाता था, वहीं अब ये 2nm वेफर की कीमत लगभग 30,000 डॉलर तक पहुंच गई है। इसका सीधा प्रभाव iPhone 18 Pro में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर (processor in iPhone 18 Pro) की कीमत पर देखने को मिल रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि A20 या A20 Pro चिप की लागत लगभग 280 डॉलर प्रति यूनिट तक पहुंची सकती है। जोकि मौजूदा चिप्स से काफी ज्यादा है।
इस वजह से बढ़ेगी कीमत
इस स्थिति में ऐपल के सामने ये एक मुश्किल फैसला बनकर सामने आ सकता है। कंपनी के द्वारा या तो खुद ज्यादा खर्च को उठाए और मुनाफे को कम करे, या फिर इस बढ़ी हुई लागत का बोझ ग्राहकों पर पड़ने वाला है। अगर दूसरा रास्ता चुना जाता है तो फिर iPhone 18 Pro (iPhone 18 Pro Price) सीरीज की कीमतों में बढ़ौतरी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही मेमोरी सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें भी प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ौतरी कर सकती है।
ऐसी होगी फोन की स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स के बारे में बात करें तो iPhone 18 Pro में आपको डिजाइन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ऐपल इस बार Dynamic Island को हटाकर पंच-होल कैमरा (iPhone 18 Pro Camera Quality) और अंडर-डिस्प्ले Face ID को लॉन्च कर सकता है। इसके साथ साथ कैमरा सिस्टम में भी सुधार आने की उम्मीद लगाई जा रही है। जहां मेन कैमरा में वेरिएबल अपर्चर दिया जा सकता है, इसकी वजह से फोटो और वीडियो की क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा।
कीमत को लेकर जारी नहीं हुआ नोटिफिकेश्न
iPhone 18 Pro सीरीज के सितंबर 2026 में लॉन्च होने की संभावना लगाई जा रही है। फिलहाल कीमत को लेकर ऐपल ने किसी भी तरह की कोई ऑफिशियल नोटिफिकेश्न जारी नहीं की है। हालांकि, मौजूदा iPhone 17 Pro की कीमत (iPhone 17 Pro Price) पहले ही 1.34 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस स्थिति में नई सीरीज और भी महंगी हो सकती है।