जानिए Maruti Suzuki Brezza की सभी पेट्रोल और CNG कारों की कीमत और माइलेज

मारुति सुजुकी एक जानी मानी कार कंपनी है। देश के हर कोने में इस कंपनी की कारें आपको मिल जाएगी। अगर इस समय अपने लिए कोई नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको मारुति ब्रेजा के सभी 15 वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने एसयूवी सेगमेंट में भी अपना दबदबा बना लिया है और ऐसा ब्रेजा एसयूवी की वजह से है। मारुति ब्रेजा बीते दो महीने से सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट मे टॉप पोजिशन पर है। पिछले साल ब्रेजा को अपडेट किया गया था और अब नई ब्रेजा में बेहतर फीचर्स के साथ ही अपडेटेड लुक और पावरफुल इंजन देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि ब्रेजा फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन में भी है। आप भी अगर इस समय अपने लिए कोई नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको मारुति ब्रेजा के सभी 15 वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज डिटेल्स बताने जा रहे हैं।


लुक और फीचर्स में शानदार

ये भी पढ़ें : मेरे से बड़ी गलती हो गई है, जिसका मुझे पछतावा है...


फिलहाल सबसे पहले आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे ट्रिम लेवल के कुल 15 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है, जो कि 14.04 लाख रुपये तक जाती है। ब्रेजा के ब्लैक एडिशन भी है। ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.15kmpl तक की और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 25.51km/kg तक की है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पैडल शिफ्टर, सनरूफ, एंबिएंटट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स समेत अन्य कई खूबियां हैं।


मारुति सुजुकी ब्रेजा के सभी वेरिएंट के दाम-

ये भी जानें : Delhi से इन पांच राज्यों में जाएगी DTC की बसें, 1600 बसें तैयार


Maruti Suzuki Brezza Lxi की कीमत 8.29 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Lxi CNG की कीमत 9.24 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Vxi की कीमत 9.64 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Vxi CNG की कीमत 10.60 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi की कीमत 11.04 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Vxi AT की कीमत 11.14 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi DT की कीमत 11.21 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi CNG की कीमत 11.99 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi CNG DT की कीमत 12.15 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi Plus की कीमत 12.48 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi AT की कीमत 12.54 लाख रुपये

ये भी पढ़ें : मेरे से बड़ी गलती हो गई है, जिसका मुझे पछतावा है...


Maruti Suzuki Brezza Zxi Plus DT की कीमत 12.64 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi AT DT की कीमत 12.71 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi Plus AT की कीमत 13.98 लाख रुपये
Maruti Suzuki Brezza Zxi Plus AT DT की कीमत 14.14 लाख रुपये