Mahindra Thar Electric : एंट्री का तैयार इलेक्ट्रिक थार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 400 किलोमीटर

Mahindra Thar Electric Launch Date - महिंद्रा की थार युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। थार का डिजाइन और लग्जरी फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन अब महिंद्रा कंपनी अपने लाखों ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने वाली है। कंपनी जल्द ही मार्केट में इलेक्ट्रिक थार पेश करने वाली है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि ईवी थार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज देगी। चलिए जानते हैं ईवी थार के फीचर्स (EV Thar Features) और कीमत के बारे में- 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिग्गज भारतीय कार निर्माता महिंद्रा (Mahindra) की थार ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। लॉन्च होने के बाद से थार की बिक्री में तेजी देखी गई है। अब ग्राहकों के बीच महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक (Mahindra Thar Electric) वर्जन का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, अपकमिंग महिंद्रा थार EV कॉन्सेप्ट मॉडल से बहुत अलग होगी।

कंपनी ने इसे पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अपने ग्लोबल FutureScape इवेंट में Thar.e के रूप में पेश किया था। बता दें कि अपकमिंग थार EV 3–डोर के बजाय 5–डोर होगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसा दिख सकता है अपकमिंग महिंद्रा थार ईवी।

Income Tax Notice : सेविंग अकाउंट में इतना कैश जमा करते ही आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस, धारा 114B के तहत IT विभाग को देनी होती है जानकारी

ईवी थार में मिलेंगे ये लग्जरी फीचर्स- 


अपकमिंग थार EV में चौकोर साइज की LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के अलावा फ्रंट फेसिया में ग्रिल और ट्रिपल हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट स्लैट्स पर थार.ई लिखा हुआ होगा। दूसरी ओर अपकमिंग थार (Upcoming EV Thar) में व्हील आर्च और अच्छे दिखने वाले अलॉय व्हील दिए गए होंगे जो मस्कुलर फ्रंट और रियर बंपर से लैस होंगे। वहीं, केबिन में कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स होंगे।

जानिये एक बार चार्ज करने पर कितनी रेंज देगी ईवी थार- 

Whiskey : एक बार पीने के बाद कितने घंटे शरीर में रहती है शराब, पीने वालों को होना चाहिए जरूर पता


बता दें कि महिंद्रा ने अभी तक Thar.e के लिए कोई रेंज डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देगी। इसमें एक बड़ा बैटरी पैक और डुअल इलेक्ट्रिक मोटरें लगाई जाएंगी। बता दें कि कंपनी अगले बारह महीनों के भीतर फेसलिफ्टेड XUV300, 5-डोर वाली थार, XUV300 EV और XUV.e8 लाने पर काम कर रही है।