2025 में लॉन्च होगी Maruti Fronx Facelift, इन खास फीचर्स से होगी लैस
HR Breaking News, New Delhi : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट SUV – Fronx के एक शानदार हाइब्रिड वर्जन को लॉन्च (Maruti Fronx Facelift) करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी के लॉन्च होने वाले नए मॉडल करने की तैयारी में है, जिसमें कई SUV, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी खुद की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी डेवलप कर रही है, जो भारत में सबसे पहले फ्रोंक्स, बलेनो, स्विफ्ट ट्विन्स और ब्रेजा जैसी छोटी कारों में देखने को मिल सकती है.
बता दें कि नई मारुति फ्रोंक्स फेसलिफ्ट को 2025 में किसी समय भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि फ्रोंक्स फेसलिफ्ट में कंपनी की अपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (कोडनेम HEV) दी जा सकती है. यह टोयोटा की सीरीज-पैरेलल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के मुकाबले काफी किफायती हो सकती है. इससे व्हीकल के प्राइस को कम रख पाने में भी मदद मिल सकती है.
मारुति सुजुकी की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Maruti Suzuki's hybrid technology) में इलेक्ट्रिक मोटर को पेट्रोल जनरेटर या बैटरी से पावर दी जा सकती है. व्हीकल का कंप्यूटर ये तय करेगा कि बैटरी या जनरेटर से कितनी पावर ली जाए. जरूरत के हिसाब से सिस्टम मोटर को पावर देने के लिए पूरी तरह से बैटरी पैक का भी इस्तेमाल कर सकता है, जिससे इंजन का इस्तेमाल घटेगा और ज्यादा माइलेज मिल सकेगा.
आने वाली नई मारुति फ्रोंक्स फेसलिफ्ट (New Maruti Suzuki Facelift) में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो 2024 न्यू जेन स्विफ्ट हैचबैक में भी इस्तेमाल हो सकता है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी अगली पीढ़ी की बलेनो हैचबैक पर भी काम कर रही है, जिसे 2026 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
बता दें कि नया मॉडल रिवाइज्ड HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकता है, जिसके हाइब्रिड तकनीक को भी सपोर्ट करने की उम्मीद है. अगली पीढ़ी की बलेनो हैचबैक, फ्रोंक्स फेसलिफ्ट वाले (संभावित) स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन को साझा कर सकती है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले कुछ महीनों में नई जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर सब-4 मीटर सेडान लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा, कंपनी 2026 में Spacia पर बेस्ड नई MPV और इसी साल सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ऑल न्यू इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर सकती है.