Maruti Suzuki ला रही है ये 10 कारें, सभी की कीमतें 10 लाख से कम
HR Breaking News (ब्यूरो)। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी कई सारे इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पर काम कर रही है। साथ ही कंपनी अपने ICE मॉडल के पोर्टफोलियो बढ़ाने पर भी काम कर रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर कार का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करने वाली है। आने वाले कुछ सालों में इन्हें बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। खास बात ये है कि इन सभी की कीमत 10 लाख रुपए के अंदर होगी। ऐसे में आप आने वाले दिनों में कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको ये लिस्ट जरूर देख लेना चाहिए।
1. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट
मारुति अपनी छोटी और पॉपुलर SUV फ्रोंक्स के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी ने इसे YTB कोडनेम दिया है। इसे अगले साल किसी समय भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यह कंपनी के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन (hybrid electric powertrain) को पेश करने वाला पहला मॉडल होगा। यह एक मिड-लाइफ रिफ्रेश होगा, लेकिन नया इंजन ऑप्शन सबसे बड़ा आकर्षण बन जाएगा, क्योंकि 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन जो नई पीढ़ी की स्विफ्ट में पहली बार आएगा।
2/3. मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट MPV और माइक्रो SUV
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक कॉम्पैक्ट MPV पर भी काम कर रही है, जिसे रेनो काइगर और इसके अपकमिंग निसान को टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसे पोर्टफोलियो में अर्टिगा के नीचे रखा जाएगा। यह जापान में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेसिया पर बेस्ड होगी। इसके अलावा 2026 के आखिर तक कंपनी एक माइक्रो SUV भी लाने वाली है। इस पर उसने काम करना शुरू कर दिया ह9ै। इसे Y43 का नाम दिया गया है।
4/5. न्यू-जेन मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर
सुजुकी ने पिछले साल के आखिर में टोक्यो में अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च किया था। कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी लाने वाली है। लाइनअप में एक नया 1.2-लीटर Z सीरीज तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है। स्विफ्ट के साथ डिजायर को भी लॉन्च किया जाएगा। इसे अगले 6 महीने में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी दोनों को CNG वैरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है।
पेटीएम को लेकर RBI ने जारी किए नए दिशा निर्देश, जान लें लेटेस्ट अपडेट
5. नेक्स्ट-जेन मारुति सुजुकी बलेनो
2026 तक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में नेक्स्ट जनरेशन बलेनो भी पेश कर सकती है। कंपनी के लिए प्रीमियम हैचबैक में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। 2022 की शुरुआत में इसे एक बड़ा अपडेट मिला। नेक्स्ट जेन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा संशोधन होने की संभावना है। इसका कोडनेम YTA है। यह इन-हाउस डेवलप HEV सिस्टम द्वारा ऑपरेट होगी, जो 35Km/l से ज्यादा का माइलेज देगी।