Auto News Hindi : Electric Scooter : एक बार चार्ज करते ही 220 किलोमीटर दौड़ेगा ये स्कूटर

Auto News Hindi : Electric Scooter : 24 और 25 मार्च को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं। जो आपको बिल्कुल हैरान कर देंगे। एक बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर तक चलते हैं। आईए जानते हैं पूरी खबर।

 

HR Breaking News : नई दिल्ल्ली : भारत में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रहे हैं। 
जिसमें पहला ओकिनावा ऑटोटेक कंपनी का ओखी90 24 मार्च को लॉन्च होगा। वहीं इसके अगले ही दिन 25 मार्च को कोमाकी DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। 
गुरुग्राम स्थित ओकिनावा ऑटोटेक कंपनी 24 मार्च को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी90 (Okhi 90) लॉन्च करेगी। यह एक हाई स्पीड स्कूटर होगा जिसका मुकबला लॉन्च होने के बाद Ola S1 और Simple One जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। 

 


यह भी जानिए

 


स्कूटर का वीडियो जारी

 


हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर का टीजर वीडियो भी जारी किया था, जिससे पता चला था कि यह स्कूटर सामान्य ओकिनावा मॉडल से अधिक लंबा होगा। इसमें बड़े एलॉय व्हील टायर देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दोनों हैंडल पर स्विच गियर, एक कॉम्पैक्ट राइडर फुटबोर्ड, मिलने की उम्मीद है।
कंपनी के मुताबिक ओखी 90 स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज देगा। माना जा रहा है, कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी जाएगी। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत 1 रुपये से 1.2 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

 

यह भी जानिए

 


कोमाकी DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

 

इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी भारतीय बाजार में अपने डीटी 3000 (Komaki DT3000) इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। यह इस साल कंपनी का लॉन्च किया जाने वाला तीसरा प्रोडक्ट होगा, इससे पहले रेंजर और वेनिस को कंपनी लॉन्च कर चुकी है।

 

कीमत, रेंज

रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 180 से 220 किमी की रेंज दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। कंपनी इसे लगभग 1,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर बाजार में उतार सकती है।
यह स्कूटर पावरफुल 3000 वॉट बीएलडीसी मोटर के साथ आ सकता है। इसमें 62V,52AH की एडवांस लिथियम बैटरी हो सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला ओला S1 प्रो, सिंपल वन और ईव सोल जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।