लॉन्च हो गया OnePlus का फोल्डेबल फोन, Samsung और Motorola को सीधी टक्कर 

OnePlus ने देश में अपनी तगड़ी मार्किट बना ली है और आज लोग इसके फोन्स को काफी मात्रा में खरीद रहे हैं और इसी को देखते हुए कम्पनी ने अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है।  आइये जानते हैं इस फोन के फीचर 

 

HR Breaking News, New Delhi : OnePlus Open को भारत और ग्लोबल बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है. इसमें हाई एंड Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 6.31-इंच आउटर स्क्रीन दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें फोटोग्रफी के लिए तीन Hasselblad ब्रांडेड तीन रियर कैमरे भी दिए गए हैं. इस नए फोल्डेबल फोन का मुकाबला सैमसंग के फोल्डेबल फोन्स से खासतौर पर रहेगा.

Tech Tricks : बिना चार्जर के ऐसे चार्ज होगा फोन, आप भी जान लें तरीका

OnePlus Open की कीमत की बात करें तो इसके सिंगल 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है. इसे एमराल्ड डस्क और वोएजर ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऑफिशियल वनप्लस वेबसाइट, अमेजन और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद पाएंगे. ग्राहकों को सेलेक्ट डिवाइस 8,000 रुपये का ट्रेड-इन बोनस भी मिलेगा. ICICI Bankand OneCard के जरिए 5,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा. फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है

फोन के फीचर्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोल्डेबल फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 7.82-इंच (2,268x2,440 पिक्सल) 2K Flexi-fluid LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है\

Tech Tricks : बिना चार्जर के ऐसे चार्ज होगा फोन, आप भी जान लें तरीका

वहीं, फोन में 6.31-इंच (1,116x2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वनप्लस के इस नए फोल्डेबल फोन में 16GB LPDDR5x रैम और Adreno 740 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए फओन के रियर में Hasselblad ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसमें 1/1.43-इंच सोनी LYT-T808 'Pixel Stacked' CMOS सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें एक 64MP टेलीफोटो कैमरा और एक 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के इनर डिस्प्ले में 20MP प्राइमरी कैमरा और आउटर डिस्प्ले में 32MP कैमरा मौजूद है. 

वनप्लस के इस पहले फोल्डेबल फोन में डुअल-सेल 4,800mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. बॉक्स में ग्राहकों को 80W का चार्जर भी मिलेगा. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इशमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद है.

Tech Tricks : बिना चार्जर के ऐसे चार्ज होगा फोन, आप भी जान लें तरीका