Seltos-Sierra को टक्कर देगी Skoda की ये कार, जानें फीचर्स और कीमत
HR Breaking News (Skoda car Updates) स्कोडा कंपनी अब जल्द ही अपनी नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। Skoda कंपनी की इस एसयूवी (Skoda Kushaq Facelift) को टीजर के दौरान देखा जा चुका है। फीचर्स के मामले में स्कोडा की ये एसयूवी एकदम दमदार होने वाली है। अगर आप यह गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि Skoda की ये कार कब लॉन्च की जाएगी और इसकी कीमत क्या होगी।
फेसलिफ्ट मॉडल का टीजर किया जारी
Skoda Auto India की ओर से SUV Kushaq के 2026 फेसलिफ्ट मॉडल का टीजर (SUV Kushaq 2026 Facelift Model Teaser) जारी किया गया है। इस टीजर से यह क्लियर हो गया है कि कंपनी Kushaq को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ -साथ फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में मजबूत बना रही है। Skoda की ये नई कार भारतीय बाजार में Tata Sierra और नई Kia Seltos जैसी SUVs को कड़ी टक्कर देगी।
कब लॉन्च होगी Kushaq Facelift
उम्मीद है कि स्कोटा Kushaq फेसलिफ्ट (Skota Kushaq Facelift Launching) को 19 या 20 जनवरी 2026 को भारतीय बाजारों में पेश कर सकती है। अभी कार लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसका टीजर दिखाकर लोगों में उत्सुकता बढ़ा दिया है। वैसे तो पहले से ही Skoda Kushaq देश की सबसे सुरक्षित 4.2 से 4.4 मीटर लंबी SUVs मानी जाती है और फेसलिफ्ट के साथ इसकी पोजिशन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होने वाली है।
डिजाइन को लेकर कंपनी ने बढ़ाया सस्पेंस
कंपनी द्वारा जारी इस टिजर (Skota Kushaq Facelift Teaser) में SUV को हरे रंग के कवर से ढ़का हुआ शो किया है, टीजर में गाड़ी एक खुले मैदान में खड़ी है और हवा के झोंके से थोड़ा कवर हटता तो है, लेकिन फिर भी गाड़ी पूरी तरह से क्लियर नहीं दिखती है। इससे यह क्लियर हो गया है कि Skoda अभी डिजाइन को लेकर सस्पेंस बनाए रखना चाहती है।
कैसा होगा Kushaq फेसलिफ्ट का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Kushaq फेसलिफ्ट में डिजाइन (Skota Kushaq Facelift Design)में कोई खास बदलाव की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन कार का साइड प्रोफाइल और बेसिक सिलुएट पहले के मॉडल की तरह ही रह सकता है। हालांकि, इस एसयूवी के फ्रंट और रियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता हैं। बता दें कि इस एसयूवी में नई ग्रिल, बदले हुए बंपर और नए लाइटिंग एलिमेंट्स इस फेसलिफ्ट का पार्ट हो सकते हैं, जिससे SUV को बढ़िया लूक मिल सकता है।
Skoda Kushaq फेसलिफ्ट के फीचर्स
2026 Skoda Kushaq फेसलिफ्ट में दमदार फीचर्स (Skota Kushaq Facelift Features) देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की ओर से यह कन्फर्म हो गया है कि इस कार में पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी। कार में पैनोरमिक सनरूफ की डिमांड इन दिनों खूब है। इसके साथ ही इस नई कार में रियर डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ज्यादा पावरफुल AC और इंफोटेनमेंट व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए नए ग्राफिक्स मिल सकते हैं।
बता दें कि Skoda Kushaq फेसलिफ्ट (Skota Kushaq Facelift ) में लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स दिए जाने की उम्मीद हैं, क्योंकि इस सेगमेंट की कई कंपनियां यह टैक्नोलॉजी ऑफर कर ही हैं। साथ ही Skoda कंपनी रियर सीट्स के लिए मसाज फंक्शन भी दे सकती है, जो इस सेगमेंट का एक बढ़िया फीचर साबित होगा।
2026 Kushaq फेसलिफ्ट का इंजन ऑप्शन
उम्मीद है कि 2026 Kushaq फेसलिफ्ट में टर्बो पेट्रोल इंजन (Skota Kushaq Facelift Engine)ही मिल सकता है। इस कार में टर्बो पेट्रोल इंजन में 1.0 लीटर TSI तीन-सिलेंडर इंजन और 1.5 लीटर TSI चार-सिलेंडर इंजन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस एसयूवी में 1.5 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल मिल सकता है और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिल सकता है, जबकि 1.0 लीटर इंजन में 6-स्पीड मैनुअल के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
कंपनी के लिए बेहद खास होगा अपडेटेड वर्जन
जानकारी के लिए बता दें कि Tata Sierra की पेशकश और आगामी नए मॉडल्स के बाद इस सेगमेंट में कुल मिलाकर 15 SUVs हो जाएंगी तो ऐसे में Skoda Kushaq फेसलिफ्ट का ये अपडेटेड वर्जन (Updated version of the Skoda Kushaq facelift) कंपनी के लिए बेहद खास हो सकता है। ऐसे में बेहतर फीचर्स, मजबूत सेफ्टी के चलते Skoda Kushaq 2026 एक बार फिर ग्राहकों को अपनी ओर अट्रेक्ट कर सकती है।