Haryana - प्रदेश सरकार ने दी बड़ी सौगात, 7 शहरों की ये 23 अवैध कॉलोनी होंगी पक्की
Haryana - प्रदेश सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सात शहरों की 23 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया है। अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सड़क, बिजली, पानी और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी। लंबे समय से इंतजार कर रहे हजारों परिवारों को इससे सीधा फायदा होगा... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) प्रदेश सरकार ने सात शहरों की 23 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया है। अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सड़क, बिजली, पानी और सीवरेज (sewerage) जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
जिन अनियमित कॉलोनियों (irregular colonies) को नियमित किया गया है, उनमें अंबाला सदर नगर परिषद की महाराणा प्रताप कॉलोनी और सोनिया कॉलोनी एक्सटेंशन के साथ-साथ करनाल नगर निगम क्षेत्र की गुरु नानक कॉलोनी, हेरिटेज लॉन के पास स्थित कॉलोनी, किसान पब्लिक स्कूल कॉलोनी-बलजीत एन्क्लेव, निर्मल विहार कॉलोनी (Nirmal Vihar Colony) और आरके पुरम एक्सटेंशन शामिल हैं।
इसी तरह नगर परिषद पलवल की कॉलोनी (आईडी नंबर-295) और नगर परिषद झज्जर की लालचंद प्रिया, बेरी गेट क्षेत्र तथा कंवर कॉलोनी को भी नियमित किए जाने की मंजूरी दे दी गई है।
इसके अलावा नगर परिषद नारनौल (Municipal Council Narnaul) की दीवान कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी, आरके पुरम कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रामनगर, हीरानगर, एनबीसीसी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, इंप्लॉई कॉलोनी एक्सटेंशन, दया नगर कॉलोनी एक्सटेंशन, अमृतधारा कॉलोनी, रामकरण दास एक्सटेंशन कॉलोनी (Ramkaran Das Extension Colony) और रघुनाथ नगर को भी नियमित कर दिया गया है।
