Split AC Water Drain Problem : आपके एसी से भी टपक रहा है पानी तो झट से करें ये काम, बच जाएगा पैसा
Split AC Water Drain Problem in Monsoon : आजकल घर-घर में एसी चलने लगे है। एसी के बिना मानों आज कोई गुजारा ही नही है। हर घर, ऑफिस आदि में आपको एसी लगा मिल ही जाएगा। एसी के सुख के साथ ही इसमे अगर कुछ दिक्क्त आ जाए तो ये दुखी भी बहुत करता है। आजकल सबसे कॉमन प्रोब्लम (common ac problems) है एसी से पानी टपकना। अगर आपके घर के एसी में भी यही दिक्क्त आ रही हे तो आपको घबराने की जरूरत नही। आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे है जिन्हे कर आप मैकेनिक का खर्चा बचा सकते है।
HR Breaking News, Digital Desk - Split AC Water Drain Problem- फिलहाल के गर्मी के माहौल से बचने के लिए एसी ही एकमात्र ऑप्शन है। देशभर में मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। जबकि कुछ जगह बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। ऐसे में कूलर भी ठंडी हवा देने की जगह रूम में नमी को बढ़ा रहा है लेकिन AC ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है हालांकि Split AC से ज्यादा नमी होने पर पानी भी टपकना शुरू (Water starts dripping due to excessive humidity from Split AC) हो जाता है।
ये तो आप जानते ही है कि बारिश के बाद हवा में ह्यूमिडिटी (humidity in the air in monsoon weather) काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जो AC से पानी टपकने की वजह बन जाता है। ऐसे मौसम में Split AC रूम को तो ठंडा कर देता है लेकिन बारिश के मौसम में ये काफी पानी भी फेंकने लग जाता है। क्या आप भी इसी समस्या से परेशान हैं? क्या आपके AC के इनडोर यूनिट से भी पानी टपक रहा है तो आज हम आपको इसे ठीक करने का तरीका बताएंगे। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि किस वजह से ये दिक्कत आती है।
जान लें एसी में क्यों आती है ये समस्या?
बहुत बार ऐसा देखा गया है कि जो लोग AC की सर्विसिंग AC servicing() समय पर नहीं करवाते उनके साथ ये दिक्कत सबसे ज्यादा आती है। अगर AC की सही टाइम पर सर्विसिंग होती है तो इससे इसमें लगा फिल्टर और AC का ड्रेनेज पाइप भी साफ रहता है, जिसकी वजह से ज्यादा नमी होने पर भी एसी ठीक ढंग से काम करता है और पानी को ठीक से बाहर निकाल देता है। इतना ही नहीं फिल्टर ज्यादा गंदा होने पर भी Split एसी के इनडोर यूनिट (ac indoor unit) से पानी टपकने लगता है।
इनडोर यूनिट फिटींग लेवल
अब अगर असके कारण की बात करें तो एक और चीज AC से पानी टपकने की वजह (Reason for water dripping from AC) बनता है वो है इनडोर यूनिट का लेवल, जी हां अगर आपका AC नीचे लगा है और ड्रेनेज पाइप ऊपर है तो भी रूम में अंदर AC का पानी गिरने लगता है। इसलिए हमेशा लेवल के हिसाब से इनडोर यूनिट फिट करवाएं।
जान लो इसे ठीक करने का सही तरीका
अगर आपका एसी टपक रहा है तो इस समस्या को ठीक करने के लिए सबसे पहले तो एसी की ड्रेन लाइन को अच्छे से चेक (Check the drain line of AC thoroughly) करें। इसके बाद प्रेशर के साथ इसमें पानी डालकर इसे अच्छे से साफ करें। इससे पाइप में जमी सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी और वाटर फ्लो सही हो जाएगा। जिससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी। इतना ही नहीं आप फिल्टर को अच्छे से साफ करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते (clean drain line of AC) हैं। अगर इसके बाद भी आपकी समस्या बनी हुई है तो समय रहते इसे किसी अच्छे टेक्नीशियन को बुलाकर चेक करवा (Call the technician and get it checked) लें।