Nissan की इस SUV पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, लोगों को आ रही खूब पसंद
Nissan Magnite SUV Price - भारतीय कार बाजार में एसयूवी कारों का काफी बोलबाला है। देश की कई दिग्गज कंपनियां आए दिन नई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं ये कारें एडंवास फीचर्स से लैस होती हैं। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस समय Nissan के धाकड़ वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से -
HR Breaking News (ब्यूरो)। August 2024 के दौरान भी देशभर में कार निर्माताओं की ओर से बड़ी संख्या में कारों पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में जापान की कार निर्माता Nissan की ओर से भी भारतीय बाजार में अपनी Magnite SUV पर Discount ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस एसयूवी पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Bharat Bandh on 21 August : कल भारत बंद, जानिये क्या है कारण, क्या रहेगा बंद
मिल रहा बचत का मौका
निसान की मैग्नाइट एसयूवी (Magnite SUV Discount Offer) को अगर अगस्त महीने में खरीदा जाता है तो कंपनी की ओर से 82 हजार रुपये से ज्यादा के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर बोनस तक शामिल हैं। हालांकि कंपनी यह ऑफर सिर्फ दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान सहित उत्तर भारत के लिए दे रही है। अन्य राज्यों के लिए ऑफर में कुछ बदलाव किए गए हैं।
XE वेरिएंट पर सबसे कम ऑफर
नॉन टर्बो मैनुअल XE पर इस महीने में सात हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6.99 फीसदी पर फाइनेंस का ऑफर मिल रहा है। जिससे इस वेरिएंट पर 32600 रुपये बचाए जा सकते हैं।
सबसे ज्यादा है नॉन टर्बो एमटी पर ऑफर
कंपनी की ओर से इस महीने में सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर नॉन टर्बो मैनुअल वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है। XE के अलावा सभी मैनुअल वेरिएंट्स पर 82600 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। जिसमें 22 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज के तौर पर 35 हजार रुपये, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के 10 हजार रुपये और 6.99 फीसदी पर फाइनेंस की सुविधा मिल रही है।
EZ Shift पर भी डिस्काउंट
EX Shift के XE वेरिएंट पर कुल 50 हजार रुपये की बचत होगी और अन्य EZ Shift वेरिएंट्स को खरीदने पर 65600 रुपये बचाए जा सकते हैं।
Turbo वेरिएंट्स पर भी हैं ऑफर
Mausam Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में आज फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
निसान मैग्नाइट के टर्बो वेरिएंट्स पर भी इस महीने में ऑफर मिल रहे हैं। इस महीने में Turbo MT पर अधिकतम 80600 रुपये की बचत हो सकती है और Turbo CVT पर 70600 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।