home page

Mausam Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में आज फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Today Mausam - दिल्ली में मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। कई इलाकों में पानी भर गया है। हाल ही में मौसम विभाग ने मौसम के हालत को देखते हुए लेटेस्ट  अपडेट जारी करते हुए दिल्ली यूपी बिहार समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते हैं - 

 | 
Mausam Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में आज फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

HR Breaking News (ब्यूरो)। मंगलवार का दिन दिल्ली (delhi ka mausam) के बारिश के नाम रहा। सुबह के कुछ 7 या 8 बजे होंगे। लगभग आधे घंटे की बारिश हुई, फिर क्या था, देखते ही देश की राजधानी और उसके मैनेजमेंट की पोल खुल गई। हर तरफ पानी ही पानी, मिंटो ब्रिज अंडरपास हो या फिरोज शाह रोड या फिर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन क्षेत्र या महाराज रणजीत सिंह मार्ग, सड़कें लबालब थी।

 
हालात ऐसे थे, लोगों को अपनी-अपनी मंजिलें तय करने के लिए लंबी दूरी करनी पड़ी या फिर पानी कम होने का इंतजार। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD Weather) ने बताया कि मौसम केंद्र सफदरजंग में 28।7 मिमी बारिश दर्ज हुई। अब मौसम विभाग ने बुधवार को भी दिल्ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

UP News : दूसरी महिला के संग होटल में पकड़ा गया ससुर, फिर थाने पहुंची बहू

IMD ने बुधवार यानी कि 21 अगस्त के दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग (Aaj ka mausam) की विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश का अलर्ट नहीं। दिनभर में आकाश में बादल छाए रहेंगे। वहीं, कुछ इलाकों में चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। लोगों को उमस से राहत रहेगा। हल्की-हल्की हवाएं चलती रहेगी, आसान भाषा में कहें तो मौसम सुहावना रहेगा और हल्की बारिश से जलभराव के समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा।

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना


उधर आईएमडी ने असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। केरल और उत्तराखंड में भारी बारिश (Barish Alert) को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग (Weather update) ने बताया कि चूंकि मानसून का टर्फ उत्तर भारत से होकर गुजर रहा है तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, कोंकण और गोवा के साथ-साथ सेंट्रल महाराष्ट्र, गुजरात के कई इलाकों और तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

समुद्री इलाकों में तूफान की संभावना

Bharat Bandh on 21 August : कल भारत बंद, जानिये क्या है कारण, क्या रहेगा बंद


आईएमडी (IMD) ने तटीय इलाकों में तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। अरब सागर से सटे कई हिस्सों में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं, गोवा, कर्नाटक, केरल (Kerala mausam update) के तटों से लगे अरब सागर के कुछ हिस्से, लक्षद्वीप, कोमोरिन में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। उधर, बंगाल की खाड़ी से लगे आंध्र प्रदेश और ओडिशा तटों से लगे हिस्सों में भी 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसे देखते हुए मछुआरों को समुद्री इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।