SUV In India : 24800 रुपये महंगी हुई ये धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी, जान लें फीचर्स
electric suv : लगातर बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक एसयूवी की ओर रूख कर रहे हैं, लेकिन अब एक धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों (electric suv Price Hike) में भी बढ़ौतरी कर दी गई है। इस कार की कीमत में 24800 रुपये की तेजी आई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एसयूवी के फीचर्स-
HR Breaking News (electric suv Price) अगर आप भी इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (Best electric suv in India) की कीमतों में बढ़ौतरी कर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों में 24800 रुपये का उछाल आया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार एसयूवी (SUV In India) के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
ZS EV की कीमतों में आया उछाल
एमजी मोटर्स इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टपोलियो में शामिल ZS EV की कीमतों में बढ़ौतरी कर दी है। इन नई कीमतों को 13 जनवरी से लागू किया जा चुकी हैं। इसके बेस मॉडल (electric suv Base model Price) को छोड़कर सभी वैरिएंट की कीमतों में 24,800 रुपए या फिर 1.34 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की जा रही है। हालांकि, कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट की कीमत में किसी भी तरह की कोई बढ़ौतरी नहीं की है। अब इस SUV की नई एक्स-शोरूम कीमतें (electric suv New Ex-showroom prices) 17.99 लाख से 20.75 लाख रुपए तक कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ZS EV को कुल 6 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसके 5 वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
जानिये कौन सी कार की कितनी बढ़ी है कीमत
MG ZS EV के Executive वेरिएंट की कीमत (MG ZS EV Executive Price) 17,99,000 रुपये ही है।
MG ZS EV के Excite Pro वेरिएंट की पुरानी कीमत 18,49,800 रुपये थी। अब इसको बढ़ाकर 18,74,600 रुपये कर दिया गया है।
MG ZS EV के Exclusive Plus वेरिएंट की पुरानी कीमत (MG ZS EV Exclusive Plus Price) 19,49,800 रुपये थी। अब इसको बढ़ाकर 19,74,600 रुपये कर दिया गया है।
MG ZS EV के Exclusive Plus DT वेरिएंट की पुरानी कीमत 19,49,800 रुपये थी। अब इसको बढ़ाकर 19,74,600 रुपये कर दिया गया है।
MG ZS EV के Essence वेरिएंट की पुरानी कीमत (MG ZS EV Essence Price) 20,49,800 रुपये थी। अब इसको बढ़ाकर 20,74,600 रुपये कर दिया गया है।
MG ZS EV के Essence DT वेरिएंट की पुरानी कीमत 20,49,800 रुपये थी। अब इसको बढ़ाकर 20,74,600 रुपये कर दिया गया है।
कार के ये हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी जा रही है। इस स्थिति में ये बैटरी DC फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। गाड़ी को एक बार फुल चार्ज (MG ZS EV Feature) करने के बाद 461Km तक दौड़ाया जा सकता है। इस SUV के इंटीरियर के बारे में बात करें तो इसमें 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें 7-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, (MG ZS EV Price) 100 से ज्यादा वॉइस रिक्गनिशन कमांड दी जा रही है। वॉइस की मदद से एसी, सनरूफ, नेविगेशन और म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है।
360 डिग्री कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको ADAS 2 के साथ ट्रैफिक जाम असिस्ट, लेन फंक्शन और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्पीड असिस्ट सिस्टम, फॉर्वड कोलिजन वर्निंग, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा (MG ZS EV Specs) के साथ रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। इसका मतलब है कि ये अपने सेगमेंट की अब सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कारों (Best Electric Car) में शामिल हो चुकी है।