Mahindra की इस कार की बढ़ी कीमत, 20 हजार रुपये की आई तेजी
HR Breaking News (Mahindra car) हाल ही में महिन्द्रा कंपनी की ओर से अपनी एक धांसू एसयूवी की कीमतों में बढ़ौतरी की गई है। कंपनी ने इस एसयूवी के भाव में 20 हजार रुपये का इजाफा किया है और महिंद्रा की गाड़ी की इस गाड़ी की नई कीमत (Mahindra car New Price) लागू भी कर दी गई हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि महिन्द्रा की किस कार की कीमतों में बढ़त की गई है।
महिंद्रा की किस SUV के बढ़े रेट
बता दें कि महिंद्रा कंपनी की ओर से बोलेरो नियो की कीमतों (Bolero Neo Prices) में बढ़त की गई है। नियो बोलेरो की नई कीमतें 17 जनवरी 2026 से लागू कर दी गई हैं। बोलेरो नियो के 1.5 लीटर टर्बो डीजल-मैनुअल इंजन वाले N4 बेस वैरिएंट के रेट में 20,000 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस बढ़त के बाद महिंद्रा बोलेरो नियो 2026 की कीमतें 8.69 लाख रुपये हो गई है। यानी नियो बोलेरो की कीमतों (Bolero Neo New Price) में 2.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बोलेरो नियो के वेरिएंट की नई कीमतें
बोलेरो नियो के N8 वेरिएंट की कीमतों (N8 variant prices) में 16,000 का इजाफा किया गया है, जिसके बाद इसकी कीमतें 9,45,000 रुपये से शुरू होती है। यानी इस वेरिएंट की कीमत में 1.72 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। इस एसयूवी के N10 वेरिएंट की कीमतों (N10 variant prices) ,N11 के वेरिएंटी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत 9,79,000, 9,99,000 रुपये पर ही है। इसके साथ ही बोलेरो नियो के N10 वेरिएंट की कीमत 10,49,000पर ही बनी हुई है।
बोलेरो नियो की नई कीमतें
अगर इस एसयूवी के सभी वेरिएंट को देखें तो महिंद्रा कंपनी के बोलेरो नियो के N4 बेस वैरिएंट की कीमतों (Prices of Neo N4 base variant) में सबसे ज्यादा यानी की 20,000 रुपये का इजाफा देखा गया है। अब 20,000 की तेजी के बाद महिंद्रा बोलेरो नियो 2026 का रेट 8.69 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये के बीच हो गई हैं।