Maruti की इस गाड़ी पर आधा रह गया टैक्स, कीमत जान आज ही कर देंगे बुक 

Maruti Car Tax Free : अपनी कर खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन गाड़ी खरीदने के लिए एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है गाड़ी की कीमत के साथ ही टैक्स और जीएसटी का भी भुगतान करना पड़ता है। नई साल के मौके पर अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है मारुति कि इस गाड़ी पर टैक्स को आधा कर दिया गया है। अच्छी खबर में जानते हैं विस्तार से

 

HR Breaking News - (Maruti Dzire)। नए साल के मौके पर अगर आप गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं और बजट कम है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल, जानकारी के लिए बता दें सरकार ने 22 अक्टूबर को जीएसटी में बड़ी कटौती की थी, जिसके बाद कारों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई। इसके अलावा कुछ लोगों को विशेष छूट मिलती है जिसके चलते उन्हें गाड़ियों पर बहुत कम टैक्स देना होता है चलिए नीचे खबर में जानते हैं।


इन लोगों को कार पर देना होगा आधा टैक्स - 


बता देंगे सरकार द्वारा टैक्स (Tax) और जीएसटी (GST) में कटौती के बाद गाड़ियां काफी सस्ती हो गई है। लेकिन आर्मी कैंटीन पर मिलने वाली कारों पर भी भारी टैक्स और जीएसटी की छूट मिलती है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट यानी CSD पर जवानों से कर पर 28% की जगह अब सिर्फ 14% GST ही लिया जाएगा। बता दे की कारों की एक्स शोरूम कीमतों (Maruti Dzire Price) में कटौती की वजह से यहां मिलने वाली कारों की कीमतों में भी तगड़ी कटौती हुई है। मारुति डिजायर कील CSD पर शुरुआती कीमत 5,71,000 रुपए है।


इन विशेष लोगों को मिलती है टैक्स में छूट - 

CSD पर डिजायर की कीमतों (Maruti Dzire Price) के बारे में जानने से पहले CSD के बारे में समझते हैं। दरअसल, CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित है। 

भारतीय आबादी के एक चुनिंदा हिस्से को भोजन, चिकित्सा वस्तुओं, घरेलू आवश्यकताओं और यहां तक ​​कि कारों को अफॉर्डेबल कीमतों के साथ बेचते हैं। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं।

मारुति डिजायर के फीचर्स -


न्यू डिजायर (New Maruti Dzire Features) अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है। हालांकि, इसका सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा ही है। इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है। अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स शामिल हैं।


मिलेंगे ये एडवांस फीचर - 


न्यू मारुति डिजायर के इंटीरियर (New Maruti Dzire) में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। यह एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नई डिजायर (new desire) में स्विफ्ट से लिया गया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह यूनिट 80bhp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।


मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफीट फीचर्स दिए हैं। अपडेटेड डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत (Maruti Dzire ex-showroom price) लगभग 6.70 लाख रुपए हो सकती है। डिजायर कई गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है।