Tata Sierra की बुकिंग तोड़ रही रिकॉर्ड, 21 हजार देकर आज ही ले आएं घर
Tata Sierra Price : नया साल आने वाला है और ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, नए साल के मौके पर देश की कई बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। वहीं, Tata ने हाल ही में अपनी नई Tata Sierra लॉन्च की है। Tata Sierra के लॉन्च होते ही ग्राहक खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। टाटा की इस कार को आप सिर्फ 21 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
HR Breaking News - (Tata Sierra Booking)। टाटा की गाड़ियों का भारतीय कर बाजार में सिक्का चलता है। लोगों को सबसे ज्यादा टाटा की गाड़ियां पसंद आती हैं। टाटा कंपनी ने भारतीय कार बाजार में हर इंसान के बजट के अनुसार अलग-अलग वेरिएंट में गाडियां लॉन्च की है। नया साल करीब आ रहा है और ऐसे में अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, हाल ही में टाटा ने नई कार लॉन्च (Tata New Car) की है। टाटा सियरा को केवल 21,000 देकर बुक कर सकते हैं।
टाटा सिएरा ने बाजार में तहलका मचा दिया है लोग टाटा सिएरा को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। इस कर की सेलिंग में अचानक बूम आया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार टाटा सिएरा (Tata Sierra) ने बुकिंग शुरू होते ही सेलिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा बुकिंग मिली है। भारतीय ग्राहक Sierra को खरीदने के लिए काफी उत्सुक है।
बुकिंग के पहले दिन टूटे रिकॉर्ड -
टाटा मोटर्स ने 16 दिसंबर से Sierra SUV की बुकिंग शुरू की। Tata Sierra के बुकिंग के पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा लोगों ने कार को बुक किया है। कंपनी ने खुद इस आंकड़े (Tata Sierra booking figures) की पुष्टि की है। इसके अलावा, लगभग 1.35 लाख लोगों ने अपनी पसंद के वैरिएंट और फीचर्स की कॉन्फिगरेशन जमा कर दी है और बुकिंग की औपचारिकता पूरी करने की प्रक्रिया में हैं। यह रिस्पॉन्स टाटा के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
Tata Sierra की कीमत -
कंपनी ने Tata Sierra को 25 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। टाटा सिएरा की एक्स-शोरूम कीमत (Tata Sierra ex-showroom price)
11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.49 लाख रुपये तक है। कंपनी ने बुकिंग (Tata Sierra Booking Price) के लिए कार का टोकन अमाउंट 21,000 रखा है। यह SUV टाटा कर्व से ऊपर पोजिशन की गई है और कंपनी के प्रीमियम पोर्टफोलियो को मजबूत करती है।
Tata Sierra में मिलेंगे ये फीचर्स -
नई जनरेशन की टाटा सिएरा (New Generation Tata Sierra Features) में कई इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp की पावर और 255Nm का टॉर्क देता है और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी है, जो 105bhp और 145Nm जनरेट करता है।
इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT के साथ लिया जा सकता है. डीजल पसंद करने वालों के लिए 1.5-लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 116bhp और 260Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन भी MT और DCT दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। खास बात यह है कि Sierra में AWD ऑप्शन की भी घोषणा की गई है, जो टाटा की नई जनरेशन (New Generation Tata Sierra Features) की गाड़ियों में पहली बार देखने को मिलेगा।
इंटीरियर फीचर्स
टाटा सिएरा (Tata Sierra Features) का केबिन डिजाइन काफी हद तक कर्व से मिलता है, लेकिन इसमें टाटा की नई डिजाइन लैंग्वेज के कई नए एलिमेंट्स एड किये गए हैं। इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम के साथ साउंड बार, HUD और नया सेंटर कंसोल दिया गया है। इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा और पावर्ड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं। आइकॉनिक एल्पाइन रूफ को भी नए अंदाज में पेश किया गया है, जो अब फ्लैट ग्लास डिजाइन के साथ आती है।
नंबर वन सेफ्टी फीचर्स -
टाटा सिएरा (Tata Sierra Features) का डिजाइन बॉक्सी सिल्हूट के साथ काफी शानदार नजर आता है। इसमें अल्पाइन ग्लास रूफ, 19-इंच एलॉय व्हील्स, फुल-LED लाइटिंग, रियर स्पॉइलर और नई सिग्नेचर टाटा ग्रिल दी गई है. SUV छह एक्सटीरियर और तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सेफ्टी के लिहाज से सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स दिए गए हैं। सेफ्टी मामले में टाटा सिएरा को नंबर वन माना जा रहा है।
