खत्म हुआ इंतज़ार, कम्पनी ने बताया इस दिन लॉन्च होगी 5 Door Thar 

अगर आप भी Mahindra की thar के दीवाने है और इसका लेटेस्ट एडिशन 5 door thar खरीदने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए आज बड़ी खबर आई है।  कम्पनी ने आखिरकार बता दिया है की कब लॉन्च होगी 5 door thar , आइये जानते हैं क्या कुछ ख़ास होगा इस नई थार में और कितनी होगी इसकी कीमत
 

HR Breaking News, New Delhi : महिंद्रा की 5-डोर थार का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। कंपनी की पिछले कई महीनों से इसकी टेस्टिंग कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसके फोटोज और फीचर्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO, राजेश जेजुरिकर ने बताया कि 5-डोर थार को को इस साल के मिड के बाद किसी समय सेल्स के लिए शुरू किया जा सकता है। अपकमिंग 5-डोर थार को थार आर्मडा का नाम दिया जा सकता है। इसे 3-डोर थार से एक अलग प्रोडक्शन लाइन पर तैयार किया जाएगा, जिसकी पहले से ही लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी 5-डोर थार के कई फीचर्स अपनी फैमिली के दूसरे मॉडल जैसे 3-डोर थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो और XUV700 से ले सकती है।

Hyundai Creta को टक्कर देगी Ford की ये SUV, भारत में वापसी करेगी कंपनी


5-डोर थार का डिजाइन
5-डोर थार के जो फोटो सामने आए हैं उन्हें देखकर ये पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा 3-डोर थार के जैसा होगा, लेकिन इसके बॉडी पैनल एकदम नए होंगे। इसमें लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा। स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इसके ट्रैक को भी बढ़ाया जाएगा।

5-डोर थार का सीट
5-डोर थार में करीब 300mm लंबा व्हीलबेस होगा। इसमें एलॉय व्हील एकदम नए होंगे। इसके बैक डोर के हैंडल पर पिलर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसमें एडिटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, केबिन के दूसरे फीचर्स 3-डोर मॉडल के जैसे ही होंगे। टेस्ट प्रोटोटाइप को केवल इंडीविजुअल रियर सीटों के साथ देखा गया है। हालांकि, इसमें सेकेंड रो के पीछे बेंची सीट मिलेगा या सिर्फ बूट स्पेस ही रखा जाएगा, इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है।

Hyundai Creta को टक्कर देगी Ford की ये SUV, भारत में वापसी करेगी कंपनी

5-डोर थार के फीचर्स
5-डोर थार को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।


5-डोर थार का इंजन
महिंद्रा थार 5-डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 152 बीएचपी पावर के साथ ही 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 5-डोर वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। थार 5-डोर में भी 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2 से 3 लाख रुपए ज्यादा हो सकती है।