Hyundai Creta को टक्कर देगी Ford की ये SUV, भारत में वापसी करेगी कंपनी
HR Breaking News, Digital Desk - इंडिया में लोग फोर्ड (Ford Motor Company) को किसी वजह से याद करें या ना करें लेकिन एंडेवर और इकोस्पोर्ट, इन दो एसयूवी के लिए जरूर करते होंगे. कुछ समय पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनके अनुसार फोर्ड संभावित तौर पर भारत में वापसी कर सकती है क्योंकि उसने अपने चेन्नई बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बेचने की डील (Deal to sell manufacturing plant) कैंसिल कर दी थी.
हाल ही में यह खबर आई थी कि फोर्ड अपनी चेन्नई वाले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (manufacturing plant) में कई पोजिशन्स के लिए भर्ती कर सकती है. साथ ही, यह भी रिपोर्ट्स आईं कि इस अमेरिकी कार कंपनी ने चौथी पीढ़ी की एंडेवर (जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एवरेस्ट कहा जाता है) के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है.
अब इंटरनेट पर वायरल हुई एक डिजाइन पेटेंट तस्वीर को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह फोर्ड की ओर से फाइल की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की है, जो बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट मिड-साइज एसयूवी को टक्कर देगी.
भारत में मिड-साइज़ SUV कितनी लोकप्रिय हैं, इसे देखते हुए Ford के लिए इस सेगमेंट में मॉडल लाना सही कदम हो सकता है, इससे वह अच्छी सेल्स कर सकती है. हालांकि, Endeavour को काफी पसंद किया जाता है और सालों पुरानी ब्रांड वैल्यू है लेकिन यह D-सेगमेंट की फुल-साइज प्रीमियम SUV है और इस सेगमेंट में ज्यादा सेल्स वॉल्यूम हासिल करना मुश्किल है.
उम्मीद है कि एक नई मिड-साइज़ SUV को भारत में ही बनाया जा सकता है. यह अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड की वापसी में अहम भूमिका निभा सकती है. डिजाइन पेटेंट की हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें फ्रंट ग्रिल पर मेश-लाइ इंसर्ट्स नजर आ रहे हैं, जिसके दोनों तरफ बूमरैंग शेप्ड हेडलाइट्स हैं, जिनके ऊपर स्टाइलिश LED DRL हैं.
