इन गाड़ियों ने बिखेरा देश में अपना जलवा, मात्र 6 महीने में 10 लाख परिवारों का बनी हिस्सा

Car sales : देशभर में गाड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे में कुछ ऐसी भी गाड़ी हैं जिनका जलवा देश में बना हुआ है। बता दें कि इन गाड़ियों (Electric Car Sales Update) ने सिर्फ 6 महीने में ही 10 लाख परिवारों में अपनी जगह बना ली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News (Electric Car Sales) महज 6 महीने में ही देशभर में कुछ कारों ने देश के हर कोने में अपनी जगह बना ली है। इन गाड़ियों ने ऑटोमोबाइल मार्केट (Electric Car Segments) में अपनी एक खास पहचान बना ली है। बता दें कि ये गाड़ियां अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्टाइल के लिए जानी जाती है। इस गाड़ियों ने सिर्फ 6 महीनों में 10 लाख परिवारों की पहली पसंद बनकर घर-घर जगह बना ली है।

बिक्री के तौड़ दिये रिकॉर्ड

भारतीय बाजार के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में लगातार बढ़ती चली जा रही है। दरअसल, भारत इस फाइनेंशियल ईयर में पिछले फाइनेंशियल ईयर की ही तरह ही कम से कम 20 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Two-Wheelers) की बिक्री का रिकॉर्ड को तौड़ दिया है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक पहली छमाही में 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग की जा चुकी है। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में आया इतना इजाफा

अप्रैल 2025 से लेकर सितंबर 2025 के बीच भारत में अलग-अलग कैटेगरी में 11 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की जा रही है। फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली छमाही (8.95 लाख यूनिट) की तुलना में, इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Four-Wheelers) की बिक्री में 2.05 लाख यूनिट या 22.9 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की जा रही है।

दूसरी छमाही की जानकारी

अगर यह गति दूसरी छमाही में भी बरकार रहती है तो फाइनेंशियल ईयर 2026 न सिर्फ फाइनेंशियल ईयर 2025 की मात्रा के बराबर रहने वाला है। बल्कि उससे भी आगे निकल सकता है, जोकि ऑटोकार प्रोफेशनल (Electric Car Models) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 19.7 लाख यूनिट थी। हाल ही में ICE और हाइब्रिड व्हीकल पर GST में की गई कटौती इलेक्ट्रिक व्हीकल के पक्ष में नहीं है।


हाइब्रिड मॉडल पर देना होगा इतना GST

इसकी वजह से उनकी बिक्री पर कुछ हद तक प्रभाव पड़ सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सबसे कम टैक्स 5 प्रतिशत अभी भी लागू है, हालांकि ICE और हाइब्रिड मॉडल (Fastest selling vehicles India) अब 18 प्रतिशत तक की GST टैक्स से आकर्षित होते हैं। इसका मतलब ये है कि कारों और टू-व्हीलर व्हीकल, दोनों के मामले में न्यूनतम अंतर 23 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 13 प्रतिशत तक की रहने वाला है।


बिक्री में आई इतनी तेजी

सितंबर 2025 की बिक्री ने कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में संभावित मंदी के शुरुआती संकेत पहले ही दिखा दिये हैं। पिछले माह में ही 1.82 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल (Fastest selling Cars) की बिक्री की जा चुकी है। अगस्त 2025 के 1.88 लाख यूनिट की तुलना में ये सिर्फ 3.3 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, कारों के मामले में खासतौर से बिक्री अगस्त 2025 के 18,290 यूनिट से घटकर पिछले महीने 15,100 यूनिट तक की ही रह गई है, जोकि 17.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।


कंज्यूमर दिखा रहे हैं इस ओर रुख

हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक GST (GST Rates) संशोधनों ने कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहुंच लगभग 5 प्रतिशत से घटाकर लगभग 4 प्रतिशत तक की ही रह गई है। इस सेगमेंट के कंज्यूमर कीमतों के प्रति ज्यादा सेंसटिव दिख रहे हैं। हालांकि, टू-व्हीलर के मामले में इलेक्ट्रिक मॉडलों की बिक्री पर GST (GST Cut on Cars) दर का लगभग कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।


सितंबर में हुई इतने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री

सितंबर 2025 में 1.04 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हो रही है। जोकि अगस्त 2025 (1.05 लाख यूनिट) से सिर्फ 1,000 यूनिट ही कम रही है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (Popular cars in Indian market) के बारे में बात करें तो सितंबर 2025 में 61,000 यूनिट की बिक्री हुई है। जोकि पिछले महीने (53,500 यूनिट) से 2,500 यूनिस से कम रही है।