Tata Sierra के अलग-अलग वैरिएंट की क्या है कीमत, जान लें कब तक होगी आपके घर डिलीवर

Tata Sierra : टाटा सिएरा की गाड़ी को लेकर भारतीय बाजारों में खूब चर्चां हो रही है। इस एसयूवी को लेकर लोगों के बीच खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। इसकी बिक्री होने से पहले ही इस एसयूवी की बुकिंग मिलनी शुरू हो गई थी। अगर आप भी इन दिनों नई एसयूवी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर मे जानते हैं कि Tata Sierra के अलग-अलग वैरिएंट की कीमतें (Tata Sierra variant prices) क्या-क्या है।
 

HR Breaking News (Tata Sierra Delivery) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा की कारों ने धमाल मचाया है। टाटा की बेस्ट मिड साइज एसयूवी बाजारों में अपना जलवा दिखा रही है। टाटा की इस मिडसाइज एसयूवी सिएरा (Tata Sierra Updates) को लेकर लोगों में खासा क्रेज है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि टाटा सिएरा के  अलग-अलग वैरिएंट के रेट क्या है और बुकिंग करने पर इसकी डिलिवरी आपके घर पर कब तक की जाएगी।

 

कितने मॉडल में लॉन्च हुई Tata Sierra 


Tata Sierra को लॉन्च होने के बाद से ही लोगों का बढ़िया रिस्पॉन्स देखा जा रहा है। अब 15 जनवरी यानी दो दिन बाद ही इस एसयूवी की डिलीवरी (Tata Sierra variant Delievery)  की शुरुआत होगी और Tata Sierra को पहले 24 घंटे में ही 70 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं। वहीं, गुजरात में टाटा के सानंद प्लांट में प्रोडक्शन का काम भी चल रहा है।

 

कीमत की बात करें तो टाटा सिएरा की कीमत 11.49 लाख रुपये के आस-पास है। टाटा की ये नई सिएरा जिन वेरिएंट (new sierra variants)  में लाई गई है। उनमे कार स्मार्ट प्लस, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस मॉडल शामिल है।


Tata Sierra के वेरिएंट्स का प्राइस 


टाटा सिएरा का स्मार्ट प्लस वेरिएंट (Tata Sierra Smart Plus variant) की बात करें तो इस वेरिएंट में 1.5-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगा हुआ है और इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, ये इस एसयूवी का बेस मॉडल है। टाटा सिएरा के इस वेरिएंट की कीमत (Tata Sierra variant prices)  11.49 लाख रुपये के आस-पास है। वहीं 1.5-लीटर Kryojet डीजल इंजन के साथ जो बेस मॉडल आता है, उसकी कीमत 12.99 लाख रुपये के आस-पास है।


अगर बात करें टाटा सिएरा के प्योर वेरिएंट्स (Tata Sierra variant prices) की तो इनकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.99 लाख रुपये के बीच है। इसके साथ ही सिएरा के प्योर प्लस वेरिएंट की कीमत (Price of Sierra Pure Plus variant )  14.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये के मध्य है।

 

 

टाटा सिएरा के एडवेंचर मॉडल की कीमत


अगर टाटा सिएरा के एडवेंचर मॉडल (Tata Sierra Adventure Model)  पर गौर करें तो कंपनी की ओर से इसके तीन वेरिएंट लाए गए हैं, इन वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख से 16.79 लाख रुपये के मध्य तक होती है। एडवेंचर प्लस के चार वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.49 लाख रुपये तक जाती है।

हाल ही में मार्केट में टाटा सिएरा (Tata Sierra News)के Accomplished मॉडल के चार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं और Accomplished Plus के तीन वेरिएंट मार्केट में लान्च हुए हैं। हालांकि अभी टाटा की ओर से इन मॉडल्स का खुलासा नहीं किया गया है।