Noida वालों के लिए गुड न्यूज, बिछाई जाएगी 11.56 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन

Noida New Metro Line : योगी सरकार के लगातार प्रयासों के बाद उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य तो बन गया है अब सरकार प्रदेश के रेलवे नटवर्क को मजबूत करने में लग गई है। नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, सरकार नोएडा में नई मेट्रो लाइन बिछाने जा रही है। चलिए जानते हैं - 

 

HR Breaking News - (New Metro Line)। नोएडा वालों के लिए एक गुड न्यूज है। अब सरकार नोएडा में मेट्रो का विस्तार करने जा रही है। नोएडा में नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इससे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा और पहले से सफर आसान होगा। 

यहां बनाई जाएगी नई मेट्रो लाइन - 

बता दें कि सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक 11.56 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। दरअसल, अब बस केंद्र सरकार के पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (PIB) से मेट्रो लाइन के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इस मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

सरकार के आगे रखा गया खाका -

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस परियोजना का खाका तैयार करने के लिए जुलाई में सरकार के आगे रखा था और अब जैसे ही पीआईबी (PIB) की मंजूरी मिलती है तो इसपर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस नई मेट्रो लाइन के निर्माण से नोएडा, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इन क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। 

यहां बनाए जाएंगे आठ नए स्टेशन - 

यह नया मेट्रो कॉरिडोर एक्वा लाइन (New Metro Corridor Aqua Line) का हिस्सा होगा और इसपर आठ नए स्टेशन बनाए जाएंगे। बोटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा प्राधिकरण कार्यालय (सेक्टर-96), सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, और पंचशील बालक इंटर कॉलेज। 


रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर लगभग 2,254.35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बोटेनिकल गार्डन स्टेशन (Botanical Garden Station) पर दिल्ली मेट्रो की ब्लू और मजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज सुविधा होगी, जिससे यात्री आईजीआई एयरपोर्ट (टर्मिनल-1), नई दिल्ली, और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। एनएमआरसी (NMRC) के मुताबिक, इस रूट से आए दिन करीब 80 हजार यात्री सफर कर सकेंगे। 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को फायदा

नोएडा में नई मेट्रो लाइन (noida new metro line) निकलने से सबसे ज्यादा नोएडा के सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, और 93 के निवासियों को फायदा होगा।  इसके साथ ही, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और अन्य प्रमुख जगहों पर जाने वालों को इस रूट से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे सफर तो आसान होगा ही इसके साथ ही यात्रियों का आए दिन लगने वाले किराये की लागत भी कम हो जाएगा। यह रूट ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए बोटेनिकल गार्डन तक सीधी मेट्रो सुविधा प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र का यातायात बेहतर होगा। 

एक और नए मेट्रो रूट फाइनल - 

NMRC ने ग्रेटर नोएडा में डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किलोमीटर लंबे एक और मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है, इस मेट्रो लाइन को तैयार करने में लगभग 416 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस रूट पर जुनपत और बोड़ाकी 2 स्टेशन होंगे, जिसमें बोड़ाकी में एक बड़ा स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। एनएमआरसी (NMRC) अगले हफ्ते तक इस रूट के लिए डिटेल डिजाइन कंस्ट्रक्शन (DDC) सर्वे के लिए टेंडर जारी करेगा, जिसके आधार पर निर्माण, ट्रैक, और बिजली केबल कार्यों को अलग अलग भागों में बांटा जाएगा।

वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाएं

वर्तमान में एक्वा लाइन नोएडा (Aqua Line Noida) के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक संचालित हो रही है। इन दोनों नए रूट्स के शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो का नटवर्क मजबूत होगा। इससे यात्रियों का सफर आसान होगा और नोएडा की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार देखने को मिलेगा। 


 NMRC का लक्ष्य इस साल दो नए मेट्रो रूट (new metro routes) के प्रोजेक्ट को पूरा करना है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सर्वे और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द से जल्द मेट्रो लाइन बिछाने का काम शुरू होगा, जिससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा, क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।