UP में 55 गांवों की भूमि अधिग्रहण के लिए रेट हुए तय, बनाए जाएंगे 2 नए एक्सप्रेसवे और 1 रेल लिंक

UP News : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर प्राधिकरण की गति तेज हो गई है। अब हाल ही में यूपी में नए एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही यूपी में 2 नए एक्सप्रेसवे और 1 रेल लिंक बनाए जाने को लेकर कवायद चल रही है। अब इन एक्सप्रेसवे (UP ExpresswayNews) के निर्माण के लिए  55 गांवों की भूमि अधिग्रहण के रेट तय किए जांएगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

HR Breaking News (UP News) यूपी में नए शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण  किया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी में वाहनों की रफ्तार के लिए 2 नए एक्सप्रेसवे और 1 रेल लिंक का निर्माण किया जाना है।

 

 

इन प्रोजेक्ट (UP New Project) के निर्माण के लिए 55 गांवों की जमीनों का भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए रेट तय कर लिए गए हैं। 


किसानों को मिलेंगे बेहतर रेट 
 

इन नए एक्सप्रेसवे और रेल लिंक के लिए नोएडा एयरपोर्ट (noida airport) के आसपास औद्योगिक यूज के लिए भूमि तैयार की जाएगी। नए शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए यीडा (Yida)ने यह फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक अथॉरिटी के सीईओ ने मंगलवार को जमीन की खरीदी शुरू करने के लिए भूमि दरों को आखिरी रूप दे दिया है। सीईओ का कहना है कि हम अपनी कमेटी की सिफारिशों को बोर्ड के सामने प्रस्तुत करेंगे, जिससे किसानों को बेहतर रेट मिल सकेंगे। ऐसा करने से इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास (industrial development)के लिए जमीन खरीदी आसानी से की जा सकेगी।

कब खरीदी जाएगी किसानों से भूमि 
 

बता दें कि ये रेट (Rate for land acquisition)कमेटी ने गौतम बुद्ध नगर जिले में दी जा रही दरों के आधार पर ही तय किए हैं। बुलंदशहर के इन 55 गांवों को नियोजित जिले के लिए अधिसूचित किया गया है।

इस वजह से हमने बेहतर रेट देने का निर्णय लिया है। जैसे ही एक बार बोर्ड की आधिकारिक मंजूरी मिलती है तो इसके बाद ही अथॉरिटी (YEIDA news) किसानों से भूमि खरीदना शुरू कर देगा।

इस दर में ली जाएंगी जमीनें
 

इस प्रोजेक्ट (UP Project) में विशेष कार्याधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी, जिसमे ज्यादातर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल हैं। उनका कहना है कि अगर कोई किसान आवासीय भूखंड लेना चाहता है, तो उन किसानों को 3,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर रेट मिलेगा, और वो अगर इतनी दरें नहीं चाहते हैं तो दरें 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी। 

किसानों ने की यह मांग
 

जब अथॉरिटी ने यह रेट (Rates given to farmers for land)देने का निर्णय लिया है, तो उस समय में किसानों ने डिमांड की कि पड़ोसी गौतमबुद्ध नगर जिले के किसानों को 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दरें मिल रही है, क्योंकि उनकी ओर से एयरपोर्ट और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए दी जा रही हैं।

अधिकारियों का कहना है कि यीडा की ओर से इन गांवों की भूमि को विकास (development of village land)के लिए चिह्नित किया है, क्योंकि अभी भी कई हिस्सों पर लोग अवैध परियोजनाएं विकसित कर रहे हैं,और प्राधिकरण की ओर से इसका एक ओर मकसद किसानों से भूमि खरीदकर इन अवैध परियोजनाओं के विकास पर रोक लगाना है। 

कब किया गया यीडा ने इसका ऐलान


दरअसल, इसकी घोषणा जून 2023 में यीडा (YIEDA News) ने कर दी थी कि वह चोला रेलवे स्टेशन, बुलंदशहर को जेवाहर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे से जुड़ाव के लिए दो नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) और एक रेल लिंक बनाने का प्लान कर रहा है।

जैसे ही यह ऐलान किया गया, उसके बाद अधिकारियों ने भूमि खरीद के लिए दरें तय की। अब हाल ही में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने बुलंदशहर के 55 गांवों के किसानों से भूमि खरीदने के लिए दरें तय कर ली हैं।

बता दें कि इन दोनों एक्सप्रेसवे के बीच 2।5 किमी का अंतर होगा और इस क्षेत्र को वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे बड़े पैमाने पर व्यावसायिक अवसर पैदा होने के साथ ही लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।