Delhi-NCR में बिछाई जाएगी 206 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन, 128 स्टेशनों का होगा निर्माण
Delhi-NCR - दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का काम तेजी से चल रहा है, इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने पांचवें चरण की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस फेज में कुल 128 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें 79 एलिवेटेड और चाकी भूमिगत होंगे-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का काम तेजी से चल रहा है, इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने पांचवें चरण की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए DMRC और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के बीच पत्राचार भी शुरू हो गया है।
अगर यह योजना सफल होती है, तो मेट्रो का नेटवर्क और बढ़ेगा। इससे दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को भी यात्रा करने में आसानी होगी और उनका सफर और भी सुगम हो जाएगा।
दिल्ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्ट्स पूरे होने के बाद एनसीआर में मेट्रो नेटवर्क लगभग 500 किमी तक पहुंच जाएगा। फेज 5 में यमुना बैंक से लोनी बॉर्डर और फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर (Faridabad to Gurugram Metro Corridor) को शामिल करने की उम्मीद है।
फेज 5 की परियोजनाओं को दो सूचियों, फेज 5(ए) और फेज 5(बी) में बांटा गया है। फेज 5(ए) में उन तीन कॉरिडोर को रखा गया है जिनकी डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है, जबकि अन्य कॉरिडोर को फेज 5(बी) की सूची में शामिल किया गया है।
128 स्टेशन और 18 कॉरिडोर-
फेज-5 के सभी कॉरिडोर की लंबाई लगभग 206 किलोमीटर होगी, जिसमें लगभग 115 किलोमीटर एलिवेटेड होगा और बाकी हिस्सा भूमिगत होगा। इस फेज में कुल 128 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें 79 एलिवेटेड और चाकी भूमिगत होंगे। इस फेज का सबसे लंबा 24 किलोमीटर का कॉरिडोर बल्लभगढ़ से पलवल (Ballabgarh to Palwal) का होगा। इसके बाद 21 किलोमीटर का कॉरिडोर मयूर विहार (mayur vihar) फेज-3 से लोनी बॉर्डर तक होगा।
60 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा-
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 को मंजूरी मिलने के बाद, DMRC 112.42 किमी के 6 नए कॉरिडोर बना रही है। इसमें जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग और मजलिस पार्क (Majlis Park) से मौजपुर तक के 3 प्राथमिक कॉरिडोर का 60% काम पूरा हो चुका है। इन कॉरिडोर से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उनका सफर आसान होगा।