UP News : यूपी में 12000 करोड़ की लागत से बनेगा 250 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, 45 गांवों को होगा बड़ा फायदा
Upcoming Expressway in UP : यूपी में पिछले कुछ दिनों से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। हाल ही में यूपी सरकार एक नए एक्सप्रेसवे को बनाने की तैयारी कर रही है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में कुल 12000 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। अगर इस हाईवे (UP new highway project) की लंबाई के बारे में बात करें तो ये एक्सप्रेसवे 250 किलोमीटर का बनने वाला है। इस एक्सप्रेसवे की वजह से 45 गांवो को लाभ होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे की वजह से टोटल 45 गावों को लाभ होगा।
HR Breaking News - (Expressway in UP)। यूपी सरकार द्वारा राज्य के लिए कई परियोजनाओं को तैयार किया जाएगा। इसकी वजह से यूपी के निवासियों को काफी लाभ होगा। वहीं उनके लिए रोजगार के भी कई अवसर तैयार होने वाले हैं। यूपी में अब एक और नया एक्सप्रेसवे (UP new expressway update) बनने जा रहा है इसकी वजह से यूपी के 45 गांवों को इसका लाभ होगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए सरकार जिन भी गांव की जमीन को लेगी, उन लोगों को इसके लिए भारी मुआवजा दिया जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस हाइवे को लेकर यूपी सरकार की परियोजना के बारे में।
राज्य के प्रमुख शहरों को होगा लाभ-
यूपी सरकार द्वारा राज्य में एक और नए एक्सप्रेसवे (New expressways) का निर्माण होने वाला है। इसके कारण राज्य के प्रमुख शहरों को इसका लाभ होने वाला है। इसकी वजह से राज्य के प्रमुख शहरों में इसका लाभ होगा। इस हाईवे (new highway in UP) की वजह से 45 गांवों का भी विकास होगा।
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण में सरकार को लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमानित लागत से किया जाएगा, इस एक्सप्रसवे (length of Expressway) की कुल लंबाई 250 किलोमीटर होगी। बड़े शहर इससे जुड़ेंगे उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी (highway in varanasi) का नाम शामिल है। इस बीच में लगभग 45 गांव भी इससे जुड़ेंगे। इस एक्सप्रेसवे के वजह से दूसरी जगह में जाने में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा।
इन शहर के लोगों को होगा लाभ-
इस एक्सप्रेसवे (Upcoming Expressways in UP) की वजह से इसका सीधा लाभ जिन शहरों को मिलेगा उनमें लखनऊ, सीतापुर, कानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली को शामिल किया गया है। इसके अलावा, जिन गांव से यह होकर ये एक्सप्रेसवे (Expressways news) निकलेगा उसमें- सरसवां, खैराबाद, मिर्जापुर, बक्शी का तालाब, कुंडा, गौरीगंज, लालगंज और रानीगंज समेत कई गांव को शामिल किया गया है।
हाल ही में जारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन गांव (Expressways in UP from village) में व्यापार, फैक्ट्रियां और रियल एस्टेट का काम बढ़ जाता है। इसकी वजह से यहां पर रोजगार (employment) के भी कई अवसर मिलेंगे। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ जैसे धार्मिक स्थलों पर टूरिज्म को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।
जानिये क्यों खास है ये एक्सप्रेसवे-
यूपी सरकार इस नए ग्रीन एक्सप्रेसवे पर सोलर लाइटिंग (Solar Lighting), हरित पट्टी और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी प्लान कर रही है। इसके अलावा, स्मार्ट टोल सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे बिना रुकावट के सफर (travel through highway) किया जा जाएगा। वहीं, सबसे जरूरी सेफ्टी और इमरजेंसी सुविधा का पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसकी वजह से एक्सप्रेसवे पर एंबुलेंस, पुलिस पेट्रोलिंग (Police Patrolling) और सीसीटीवी कैमरे की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।