Gurugram में इस रूट पर बनेंगे 3 नए एलिवेटेड रोड, 1390 करोड़ की आएगी लागत
New Elevated Road : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम को देश की हाईटेक और सबसे महंगे शहर के रूप में जाना जाता है। यहां पर देश की बड़ी कंपनियों ने अपने उद्योग स्थापित किया है, जिसकी वजह से रोजगार की भरमार है लोग नौकरी करने के लिए दूर-दूर से आते हैं जिसके चलते पिछले कई सालों से यहां आबादी तेजी से बढ़ रही है और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने गुरुग्राम को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए तीन नए एलिवेटेड रोड बनाने का ऐलान किया है।
HR Breaking News - (Gurugram New Elevated Road)। देश की सबसे महंगी सिटी गुरुग्राम तेजी से फल फूल रही है। सरकार यहां कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां निवेश भी कर रही है, जिसके चलते गुरुग्राम एक विशाल औद्योगिक शहर बन चुका है। मिलेनियम सिटी में बड़े-बड़े उद्योग होने के कारण यहां ट्रांसपोर्ट के लिए वाहनों की संख्या काफी ज्यादा है और इस बीच जनसंख्या बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। इसे मध्यनजर रखते हुए सरकार ने अब गुरुग्राम में तीन एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की है। यह एक बड़ी परियोजना है, जिसपर 1390 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
DPR तैयार करने के लिए इस दिन जारी होंगे टेंडर -
GMDA मैं जानकारी देते हुए बताया है कि तीन एलिवेटेड रोड बनाने के लिए 15 जनवरी 2026 तक डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। प्रस्तावित योजना के तहत राजीव चौक से ओल्ड रेलवे रोड होते हुए चिंतपूर्णी मंदिर के पास से सेक्टर 5 और 6 की प्रमुख रोड तक करीब 7.4 किलोमीटर लंबा फोर लाइन एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड पर लगभग 750 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
5KM एलिवेटेड रोड पर खर्च किये जाएंगे 500 करोड़ -
रिपोर्ट के मुताबिक अतुल कटारिया चौक से गांव डूंडाहेड़ा (दिल्ली-गुरुग्राम सीमा) तक लगभग 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। जिस पर लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं, महाराणा प्रताप चौक से इफको चौक तक 1.4 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड (New Elevated Road) के निर्माण पर करीब 140 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।
अतिक्रमण की वजह से लग रहा ट्रैफिक जाम -
इन तीनों फ्लाईओवर परियोजनाओं के पूरा होने के बाद ओल्ड गुरुग्राम (Old Gurugram) के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। खासतौर पर एमजी रोड (MG Road) पर महाराणा प्रताप चौक के आसपास अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से भी छुटकार मिल जाएगा। वर्तमान में सुखराली गांव के पास सड़क के दोनों ओर भारी अतिक्रमण होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामाना करना पड़ता है।
सुबह और शाम के व्यस्त समय में राजीव चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लगता है, जिसे पार करने में काफी समय लग जाता है। सदर बाजार इसी मार्ग पर स्थित होने की वजह से ट्रैफिक जाम लग जाता है। फ्लाईओवर (Gurugram New Flyover) बनने के बाद लंबी दूरी के वाहन ऊपर से सीधे निकल सकेंगे, जिससे नीचे की सड़क पर जाम नहीं लगेगा। इस फ्लाईओवर से आसपास की कॉलोनियों को भी फायदा मिलेगा।
GMDA के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा के मुताबिक, जनवरी माह में डीपीआर (DPR) के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परियोजनाओं के पूरा होने के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। इससे सफर आसान और पहले से कहीं ज्यादा तेज हो जाएगा।