Delhi NCR में 5 शहरों में बनेंगे 4 नए एक्सप्रेसवे, यह होगा रूट

Delhi NCR News :दिल्ली-NCR में प्रगति कार्य रफ्तार पकड़ चुका है। यहां पर नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। ये नया एक्सप्रेसवे दिल्ली एनसीआर के 5 शहरों से होकर गुजरने वाला है। इसकी वजह से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा। वहीं रोजगार के भी कई नए मौके बनने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी। 

 

HR Breaking News (Expressway In Delhi NCR)। दिल्ली-एनसीआर में लगातार नए नए मेट्रो स्टेशन को बनाया जा रहा है। अब यहां पर एक और नई मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाने वाला है।

 

यहां पर आने वाले दिनों में एक और नए मेट्रो स्टेशन (New metro stations In Delhi NCR) का निर्माण होने वाला है। ये 4 नए एक्सप्रेसवे दिल्ली एनसीआर के पांच शहरों से होकर गुजरेंगे। ऐसे में इस शहरों को एक नया रूप मिलने वाला है।

 

ट्रैफिक जाम होगा कम


दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR News) की अब जल्द ही तस्वीर बदलने वाली है। यहां पर सुबह और शाम लगने वाला ट्रैफिक जाम अब ज्यादा दिन परेशान नहीं कर पाएगा। सड़कों पर रेंगती गाड़ियां जल्द ही रफ्तार से बातें करेंगी।

इसका कारण दिल्ली-एनसीआर में बन रहे चार नए हाइवे और टनल है। ये न सिर्फ दिल्ली-गुड़गांव, (Highway between Dwarka Gurgaon) नोएडा और फरीदाबाद के बीच में दूरी को कम करने वाला है बल्कि घंटों के सफर को मिनटों में समेटने में भी सक्षम है। 


केंद्र सरकार ने दी जानकारी


दिल्ली-एनसीआर की सुस्त रफ्तार को तेज करने के लिए केंद्र सरकार का सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, (Ministry of Transport) उत्तर प्रदेश सरकार और दिल्ली सरकार सहित नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया तेजी से काम करने में जुट गए है। हालांकि जल्द ही ये नई सड़कें लोगों को स्मूद और ट्रैफिक फ्री (Free traffic Routes) सफर का लुत्फ उठाने को मिलेगा। 
 


एलीवेटेड रोड का होगा निर्माण


इस कड़ी में पहला हाइवे है दिल्ली के धौला कुआं से मानेसर तक बनने वाला एलीवेटेड रोड रहेगा। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (Delhi-Jaipur Expressway) पर ट्रैफिक जाम की परेशानी को कम करने के लिए इस रोड का निर्माण किया जाने वाला है।

यह योजना अगले कुछ महीने में तैयार की जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री (Union Minister of India) के मुताबिक बैठक में इस पर सहमति जताई जा चुकी है।

जमीन के अंदर से बनेगी लंबी सुरंग


दिल्ली के द्वारका से वसंत कुंज तक लगने वाले ट्रैफिक जाम पर नजर रखते हुए यहां पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है। महिपालपुर के शिव मूर्ति क्षेत्र (Dwarka Expressway) से नेल्सन मंडेला रोड (वसंत कुंज) तक करीब पांच किलोमीटर लंबी सुरंग जमीन के अंदर बनाई जा रही है। खास बात तो ये है कि सिग्नल फ्री सुरंग होगी और यहां वाहन रफ्तार से बातें कर सकेंगे।

दिल्ली की सीएम ने दी जानकारी


दिल्ली की सीएम ने बताया कि इस सुरंग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI Latest Update) द्वारा किया जाने वाला है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 3,500 करोड़ रुपये तक की रहने वाली है। इसे भी केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मंजूरी दे दी है। इसमें कुल 6 लेन होने वाली है।


यहां पर बनेगी तीसरी सड़क


तीसरी सड़क है पुश्ता रोड को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला रोड। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यमुना तटबंध सड़क (पुश्ता रोड) को राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ (NH 9 Location) से जोड़ा जा रहा है।

नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से पुश्ता रोड की एनओसी मिलने के बाद एनएचएआई परियोजना पर काम शुरू किया जा सकता है।

ट्रैफिक का दबाव होगा कम


इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव कम होने वाला है। यह रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर यमुना तटबंध के रास्ते आठ लेन का ऑनग्राउंड नया एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) या छह लेने का एलिवेटेड रोड बनाया जा सकता है। इसके पूरा होने से सीधे-सीधे 10 लाख लोगों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।

मेगा हाइवे का होगा निर्माण


चौथा और अहम मेगा हाइवे है अर्बन एक्सटेंशन-2, (Urban Extension-2) इस हाइवे का उद्धाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड भी बताया जा रहा है।

ये रोड़ दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा के बीच में जबर्दस्त रफ्तार देने वाला है। 75 किलोमीटर लंबा 6 लेन का यह हाइवे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR News) में यात्रा के समय को बहुत कम करने वाला है।

यहां तक कि यह पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी को भी मजबूत करने वाला है। आने वाले कुछ सालों में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR News) की पूरी तस्वीर बदलने वाली है।