Haryana में बनाई जाएंगी 5 नई सड़कें, लाखों लोगों को होगा सीधा लाभ
Haryana Roads : हरियाणा में सड़कों को मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब प्रदेश में विकास को बढ़ावा देने के लिए 5 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा में इन 5 नई सड़कों (new roads in haryana) के निर्माण से लाखों लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हरियाणा में ये 5 नई सड़कें कहां बनाई जानी है।
HR Breaking News (Haryana Roads) जहां सड़के खराब है वहां लोगों को परेशानियां हो रही हैं, लेकिन अब सरकार ने इसका तोड़ निकाल लिया है। हरियाणा (Haryana Roads) में अब जल्द ही सरकार की ओर से 5 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा। आइए खबर में जानते हैं कि इन सड़कों का निर्माण कब ओर कहां किया जाएगा।
कहां बनाई जाएंगी ये नई सड़कें
हरियाणा में ये नई सड़के (New roads in Haryana) महेंद्रगढ़ शहर में बनाई जाने वाली है और इसके लिए 1.80 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है। शहर में इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश में आवागमन सुगम होगा। इन सड़को के निर्माण का जिम्मा नगर पालिका प्रशासन के पास है।
तीन मुख्य सड़कों का काम हुआ शुरू
यहां पर कई सड़कों की आवश्यकता है और इस वजह से यहां पर पांच सड़कों का जल्द ही निर्माण (Haryana New Roads) किया जाएगा। इन सड़कों में ब्रह्मचारी रोड, मोहल्ला खटीकान, वार्ड नंबर छह का नाम शामिल है और इसके साथ ही 14 की सड़कों को जोड़ा गया है। वहीं, तीन मुख्य सड़कों के निर्माण का काम तो शुरू हो गया है।
इन जगहों पर शुरू हुआ रेलवे रोड का काम
हरियाणा के शहरों के कई जिलों में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे रोड के निर्माण (construction of railway road) का काम शुरू हो गया है। इन जगहों में 11 हट्टा बाजार से मोदाश्रम, मोहल्ला सराय से सैनी सभा तक, खाद्य आपूर्ति विभाग से मंडी गेट नंबर का नाम शामिल है।
ब्रह्मचारी रोड के दोबारा निर्माण पर तैया हुआ बजट
नगर पालिका की तरफ से डुलाना रोड पर टेंडर (Tender on Dulana Road) प्रोसेस शुरू हो गयाहै। जब तक टेंडर जारी नहीं कयिा जाता है, जब तक पैचवर्क करवाने का प्लान तैयार किया गया है। नगरपालिका की ओर से योजना (Municipal Railway Plannings) बनाई गई है कि इस महीने में ब्रह्मचारी रोड, डुलाना रोड, मोहल्ला खटिकान, वार्ड नंबर छह की सड़कों के हालात सुधारे जाए। ब्रह्मचारी रोड को दोबारा बनाने के लिए नगरपालिका ने 25.71 लाख रुपये का बजट तैयार किया है।
रेलवे रोड के नव निर्माण की लागत
इसके अलावा शहर के मोहल्ला खटीकान से 11 हट्टा बाजार वाल्मीकि मंदिर होकर के 300 मीटर सड़क को बनाने के लिए नगर पालिका की ओर से 18.50 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है। इसके साथ ही रेलवे रोड के नव निर्माण (Renovation of Railway Road) कार्य के लिए 35 लाख रुपये की लागत से काम शुरू हो गया है। इस लागत से वार्ड नंबर 7 की चार मुख्य सड़कों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, वार्ड नंबर 13 से स्टेट हाईवे 148बी तक सड़क को बनाने के लिए 49 लाख रुपये का बजट तय किया गया है।