Haryana News : हरियाणा में बनाई जाएगी नई IMT, 5800 एकड़ में किया जाएगा निर्माण
Haryana News : हरियाणा में सरकार की ओर से लगातार उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हरियाणा में सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सजृन करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में 5800 एकड़ में नई आईएमटी का निर्माण किया जाएगा। इससे दर्जनभर गांवों को तो सीधा भूमि के दामों में बढ़ौतरी का लाभ मिल सकता है।
HR Breaking News (IMT in Haryana) हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की ओर से लगातार नए नए डेवलपमेंट के कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जहां पहले से पेंडिंग कामों पर भी जोर दिया जा रहा है, वहीं पर नए प्रोजेक्ट भी सरकार सामने रख रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में एक और आईएमटी बनाने को हरी झंडी मिल चुकी है। आईएमटी का निर्माण 5800 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।
पहले फेज का अधिग्रहण पूरा
हरियाणा की नायब सिंह सैनी (Haryana CM) सरकार की ओर से इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन का निर्माण किया जा रहा है। इसके पहले फेज में जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। वहीं, दूसरे फेज के लिए भी कार्य चल रहा है। इस प्रोजेक्ट से इलाके में नए उद्योग आएंगे और स्थानिय लोगों को रोजगार के साथ-साथ जमीन के रेट बढ़ने का भी लाभ मिलेगा।
इन जिलों को होगा लाभ
इस आईएमटी (IMT News) का लाभ दो जिलों को होगा। हरियाणा औद्योगिक संरचना विकास निगम यानी HSIIDC की ओर से इसपर काम चल रहा है। यह आईएमटी यानी इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन खरखौदा में बनाई जाएगी। इसके लिए अभी जमीन लेने का काम चल रहा है। इसको हरियाणा के सोनीपत और झज्जर के बीच बसाया जाएगा। यह बसाने के लिए किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।
दोनों तरफ मिलेगी एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी
आईएमटी (IMT in Haryana) को बनाने के लिए 5800 एकड़ जमीन पर कार्य किया जाएगा। आईएमटी के विस्तार की इस योजना के अनुसार इसको KMP एक्सप्रेसवे से एक साइड बनाया जा सकता है। आईएमटी को दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे से भी जोड़ने की योजना है। इससे भविष्य में लगने वाले उद्योगों को दो एक्सप्रेसवे का लाभ मिल सकेगा।
दो जिलों में कितनी खरीदी जाएगी जमीन
आईएमटी के लिए सोनीपत (Sonipat News) के 5 व झज्जर के 6 गांव चिन्हित किए गए हैं। एक लेख के अनुसार झज्जर में 3,625 एकड़ और सोनीपत में 2,175 एकड़ भूमि पर विकास किया जाएगा। एक्सप्रेसवे का विस्तार इन क्षेत्रों में जमीन की कीमतों को भी बढ़ाने का काम करेगा। यहां पर एक एकड़ की ही कीमत करीब दस करोड़ तक पहुंच रही है।
ये होंगे फायदे
इस परियोजना के लागू होने से इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास (Industrial Development) को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही लोगों के लिए रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे। वहीं, अगर IMT का विस्तार होगा तो इससे इस एरिया में निवेश व व्यापार के संसाधनों में भी इजाफा होने के आसार हैं। ऐसे में इन सभी पहलूओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आने के आसार नजर आते हैं।
IMT से बढ़ेगा विकास
एक ओर जहां आईएमटी (IMT) के विस्तार से विकास में बढ़ोतरी होगी वहीं, दूसरी ओर इसके विस्तार के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सेवाओं में भी सुधार होने के चांस बढ़ जाते हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में उस क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी ओर बेहतरीन बनाया जा सकता है।
