अब Delhi के इन 7 इलाकों में जाना होगा आसान, बनाए जाएंगे 7 नए मेट्रो स्टेशन
delhi new metro corridor : दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज़ है अब राजधानी वालों का सफर आसान होने वाला है। दरअसल रेल प्रशासन ने एक बड़ी घोषणा की है। दिल्ली में एक नया मेट्रो कॉरिडोर बनने वाला है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने 400 करोड़ से अधिक का बजट तैयार किया है। नई मेट्रो कॉरिडोर (new metro corridor) के साथ कई हाईटेक स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा। चलिए जानते हैं इस प्रोजेक्ट पर कब से शुरू होगा काम।
HR Breaking News (new metro corridor Update)। देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो के विस्तार के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अब सरकार दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। दिल्ली वालों के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज़ है। अब राजधानी में एक नई मेट्रो कॉरिडोर (new metro corridor News) का निर्माण होने जा रहा है। इसमें 7 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। जहां यात्रियों को खास सुविधाएं मिलेंगी। इस नई मेट्रो लाइन के बनने से दिल्ली के कई इलाकों में पहुंचना काफी आसानी हो जाएगा। इससे लोगों का सफर सुगम होगा।
7 स्टेशन का होगा निर्माण
दिल्ली वालों के लिए रेल प्रशासन की ओर से एक बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। मॉर्डन पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के लिए और दिल्ली वालों को राहत पहुंचाने के लिए एक नया कॉरिडोर का निर्माण करने का ऐलान कर दिया है। ये कॉरिडोर (metro corridor Update) दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत बनाया जाने वाला है। जोकि लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक बनाया जाएगा। इस रूट पर 7 स्टेशन का निर्माण होने वाला है। इस कॉरिडोर का काम 3 साल में पूरा किए जाने की संभावना लगाई जा रही है।
RVNL को मिली जिम्मेदारी
पहली बार दिल्ली मेट्रो के प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL New Project) द्वारा संभाली जाने वाली है। RVNL की ओर से इस कॉरिडोर को लेकर जानकारी शेयर की गई है, इसमें बताया गया कि इस रूट पर कौन-कौन से स्टेशन बनाया जाएगे। इसके साथ ही बताया गया है कि इस रूट पर एलिवेटेड वायडक्ट का निर्माण किया जाने वाला है। इस रूट पर सभी 7 स्टेशन एलिवेटेड प्लेटफॉर्म (elevated platform in Delhi) के रूप में विकसित किये जाने वाले हैं। यानी सभी स्टेशन सड़क की सतह से ऊपर एक पुल या अन्य संरचना पर बनाए जाएंगे।
यहां से गुजरेगी मेट्रो
इस रूट में साकेत G-BLOCK, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-1 (GK-1), एंड्रूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन शामिल किये गए है। इस रूट पर तीन कोच वाली मेट्रो रफ्तार भरने वाली है। इसके एक कोच में 300 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे। इस मेट्रो रूट के सभी स्टेशन और स्टेशनों की तुलना में छोटे रहने वाला है। एक स्टेशन (New Metro Station) 74 मीटर तक लंबा होने वाला है। ऐसे में इन स्टेशनों को बनाने में समय भी कम लगेगा और लागत भी कम आने वाली है।
इतनी लागत से बनेगा कॉरिडोर
ये एलिवेटेड कॉरिडोर लगभग 7.3 किलोमीटर तक लंबा रहने वाला है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में 447.42 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। RVNL के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि ये प्रोजेक्ट DMRC (DMRC New Project) की वर्ल्ड क्लास अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम सोच से मेल खाता है। फ्यूचर के लिए दिल्ली में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान देने का यह एक खास मौका रहने वाला है। इस प्रोजेक्ट को उत्कृष्टता, सेफ्टी और नवीकरण के साथ पूरा करने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट ने उठाई जिम्मेदारी
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी टीम पहले से ही देश के कई हिस्सों में मेट्रो कॉरिडेर (Metro Corridor) पर एक्टिव रहने वाला है। हालांकि ये पहली बार हुआ है, जब वह दिल्ली मेट्रो के प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी उठाने जा रही है। उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट टाइमलाइन के अंदर पूरा किया जाने वाला है।