UP की 3 तहसीलों में होगा भूमि अधिग्रहण, नए हाईवे की तैयार की जा रही डीपीआर
HR Breaking News (UP News)। यूपी में अब एक और नए हाईवे का निर्माण होने जा रहा है। इस नए हाईवे के बनने की वजह से यहां पर कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यहां पर रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। यूपी में 3 तहसीलों की भूमि का अधिग्रहण (acquisition of land) करके एक नए हाईवे को बनाया जाने वाला है, जोकि यहां के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर रने वाली है। नए हाइवे के निर्माण के लिए डीपीआर को भी तैयार कर लिया गया है। खबर में जानिये यूपी में बनाये जाने वाले इस नए हाईवे के बारे में पूरी जानकारी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर होगा हाईवे का निर्माण
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर प्रतापगढ़ बाईपास से अयोध्या रिंग रोड तक सिक्स लेन सड़क (six lane road in UP) का निर्माण होने वाला है। इसे ग्रीन फील्ड के रूप में विकसित किया जाने वाला है। इसे इस तरीके से तैयार किया जाने वाला है, जिसकी वजह से भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन भी किया जा सकता है। 93 किमी लंबा मार्ग जिले के 67 गांवों से होकर (New Highway in UP) गुजरने वाला है। इस पर 10 से 12 हजार करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। मैपिंग के बाद कार्ययोजना को स्वीकृति मिलते ही भू-अधिग्रहण की कार्यवाही की जाएगी।
इस राजमार्ग को क्रोस करके बनेगा हाईवे
सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए विभाग की ओर से 60 से 80 मीटर चौड़ाई में भूमि चिह्नित की जाने वाली है। मार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण होने वाला है। शहर के पश्चिमी ओर से बनने वाला सिक्स लेन कूरेभार के पास से प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग (Prayagraj-Ayodhya Highway) को क्रोस करके पूरब की ओर बनाया जाएगा। यह सिक्स लेन अहिमाने से मुख्य राजमार्ग से पश्चिम की ओर निकालने वाला है। मार्ग सदर तहसील के 50, बल्दीराय 14 और जयसिंहपुर के तीन गांवों से होकर ये हाईवे गुजरने वाला है।
डीपीआर बनाने का कार्य हुआ तेज
मार्ग पर चार रेलवे ओवर ब्रिज तथा तीन बड़े पुल का निर्माण होने वाला है। विभाग की ओर से फिलहाल मैपिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। उधर, कंसल्टेंट कंपनी टीएएसपीएल (Technocrats Advisory Services Pvt Ltd) दिल्ली द्वारा डीपीआर बनाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जाने वाला है।
इन गांवों से होकर गुजरेगा हाईवे
ये नया हाईवे सिक्स लेन होगा, जोकि तिवारीपुर, मुरलीनगर, खैंचिला खुर्द, भट्ठी जरौली, बैजापुर, लोदीपुर, (Lodipur Village in UP) दादूपुर, कटावां, छरौली, उमरी, अहिमाने, सलेमपुर, अलहदादपुर, नकहा, सोनबरसा, रतापुर, जूड़ापट्टी, पटना, महमूदपुर, भैरवपुर, पटना, (Patna News) पुरखीपुर, उमराभार आदि गांवों से गुजरने वाला है।
