7th Pay Commission latest - केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, नए साल पर महंगाई भत्ते में होगा जबरदस्त इजाफा, जानें पूरी डिटेल
HR Breaking News, Digital Desk- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज आ गई है. महंगाई भत्ते में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. महंगाई के आंकड़े से ये इशारा मिला है. दरअसल, AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. इससे कर्मचारियों को साल 2023 में नया तोहफा मिल सकता है. महंगाई भत्ते में अगला इजाफा जनवरी 2023 में होना है. लेकिन, इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई के आंकड़ा इशारा कर रहे हैं कि DA 4 फीसदी बढ़ सकता है. एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि मौजूदा हालातों को देखते हुए लगता है कि महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी होगी.
42 फीसदी पहुंच सकता है महंगाई भत्ता (DA)-
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा अगले साल मिलेगा. ये जनवरी 2023 से लागू होगा. लेकिन, इसका ऐलान मार्च 2023 में होली के आसपास होगा. 4 फीसदी के उछाल के साथ महंगाई भत्ता 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा. मिनिमम बेसिक सैलरी पर कुल 720 रुपए प्रति महीने का इजाफा होगा. वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज के लिए 2276 रुपए प्रति महीना बढ़ेंगे. दरअसल, लेबर मिनिस्ट्री ने All India Consumer Price Index- Industrial workers (AICPI) के आंकड़े जारी किए हैं. सितंबर में ये आंकड़ा 131.2 पर रहा है. जून के मुकाबले सितंबर 2022 तक AICPI इंडेक्स में कुल 2.1 फीसदी की तेजी आई है. पिछले महीने अगस्त की तुलना में देखें तो 1.1 फीसदी का उछाल रहा है.
2022 की दूसरी छमाही से जुड़ेगा DA-
दूसरी छमाही में AICPI इंडेक्स के नंबर्स से तय होगा कि जनवरी 2023 में कितना महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ेगा. दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते का इजाफा होगा. अभी सितंबर तक के आंकड़े आए हैं. DA को हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है. पहला जनवरी और दूसरी जुलाई से लागू होता है. जनवरी 2023 में होने वाला इजाफा दिसंबर तक आए आंकड़ों के हिसाब से होगा. मार्च 2023 में इसका ऐलान होली के आसपास होगा. फिलहाल, 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है.
सैलरी में कितना आएगा अंतर?
न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन करें तो...
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें HRA जैसे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी.