7th वेतन आयोग : सरकार कर्मचारियों की हो गयी बल्ले बल्ले, खाते में आएंगे 2 लाख रूपए और सैलरी में होगा 10000 का इज़ाफ़ा, ऐसे करें कैलकुलेट

7th वेतन आयोग को लेकर सरकारी कर्मचारियों में उम्मीदें जाग गयी है क्योंकि सरकार जल्दी ही कर्मचारियों के खाते में पैसे डालने वाली है और कैलकुलेशन के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में कम से कम 10000 रूपए का इज़ाफ़ा होगा।  अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है तो ऐसे करें पूरी कैलकुलेशन।  
 

HR Breaking News, New Delhi : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि मार्च से उनके बढ़े हुए DA का पैसा मिल जाएगा. 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में जनवरी 2023 के लिए बढ़े महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को मंजूरी मिल जाएगी.  इसमें दो महीने का एरियर भी शामिल होगा. मतलब DA Payment कुल 42% के हिसाब से मिलेगा. वहीं, जनवरी और फरवरी दो महीने का एरियर भी मिलेगा. जनवरी 2023 के DA का ऐलान हो चुका है. AICPI के आंकड़ों से साफ हो गया है कि उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. सूत्रों की मानें तो जनवरी 2023 से डीए बढ़कर 42 फीसदी होगा.
कितना बढ़ने वाला है DA?

52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में ये इजाफा हुआ है. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (JCM) के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission DA Hike) के तहत मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) फिलहाल 38 फीसदी है, जो अबकी बार 42 फीसदी हो जाएगा. जनवरी 2023 में DA 4 फीसदी बढ़ा है. केंद्रीय कर्मचारी का DA उनके मूल वेतन (Basic Salary) के 42% तक बढ़कर मिलेगा. DR का कैलकुलेशन भी इसी हिसाब से होगा.

मिलेंगे 2 लाख 18 हजार रुपये

इस महंगाई भत्ते से लेवल-13 के अधिकारियों को 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये मिल सकते हैं. वहीं लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा. अगर ऐसा होता है तो होली पर केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है. आपको बता दें कि DA एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के आधार पर दिया जाता है.

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी कैलकुलेशन के लिए कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर DA कैलकुलेट करना होगा. मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी (न्यूनतम वेतन) 25,000 रुपए है तो उसका DA 25,000 का 42% तक बढ़ जाएगा. मतलब ये कि DA में वृद्धि 25,000 रुपए का 42% यानी कुल 10,500 रुपए होगा. इसी तरह बाकी केंद्रीय कर्मचारियों की भी सैलरी 7th CPC Pay Matrix में अलग-अलग होगी. अपनी बेसिक सैलरी को देखकर इसे कैलकुलेट किया जा सकता है.

समझिए गणित

Level 1 Basic pay = 18000 रुपए
42% DA = 7560 रुपए महीना

Level 1 Basic pay = 25000 रुपए

42% DA = 10500 रुपए महीना

कितना आएगा सैलरी में अंतर?

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) में अभी तक 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) का भुगतान होता है. 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को अभी 6840 रुपए महंगाई भत्ता मिलता है. लेकिन, बढ़ने के बाद महंगाई भत्ते के रूप में 7560 रुपए मिलेंगे. वहीं, 25000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को फिलहाल 9500 रुपए मिलते हैं, जो बढ़ने के बाद 10500 रुपए हो जाएंगे. DA Hike से कर्मचारियों को बड़ा फायदा होता दिख रहा है.

Fixed Deposit Rate : ICICI Bank, PNB और Axis Bank में से कहां मिल रहा है FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें नई दरें