8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 8वें वेतन आयोग लागू होते ही जीरो होगा महंगाई भत्ता
8th Pay Commission : देशभर के करोड़ों कर्मचारियों के लिए हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। हाल ही में एक अपडेट जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होते ही डीए (DA) को दौबारा से शुरू किया जाएगा। यानी डीए जीरो कर दिया जाएगा। इसकी वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (8th Pay Commission Update)। 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि नया वेतन आयोग आने पर महंगाई भत्ता जीरो (Dearness Allowance) हो जाएगा।
ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कि कहीं उनका यह भत्ता तो खत्म नहीं कर दिया जाएगा? इसके अलावा कर्मचारी इस सवाल का भी स्टीक जवाब चाहते हैं कि महंगाई भत्ता जीरो होने के बाद फिर से इसमें कितनी वृद्धि होगी और यह बढ़ौतरी कितनी होगी। चलिए नीचे खबर में विस्तार से समझते हैं -
इस दिन से लग जाएगा डीए का इंक्रीमेंट-
महंगाई भत्ते (dearness allowance) की गणना करने वाले एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जब भी नया वेतन आयोग लागू होता है तो उसके लागू होने के महीने तक का DA जोड़कर इंक्रीमेंट लगा दिया जाता है। इसका मतलब है कि 8वां वेतन आयोग अगर जनवरी 2026 से लागू कर दिया जाता है तो जनवरी तक का महंगाई भत्ता जोड़कर ही इंक्रीमेंट लगाया जाएगा। वेतन आयोग ऐसे ही फॉर्मूले पर पिछले 30 सालों से काम कर रहा है।
एक साल में दो बार बढ़ाया जाता है डीए-
एक्सपर्ट्स ने बताया है कि अगर वेतन आयोग ने महंगाई भत्ते (DA Update) में साल में दो बार बढ़ौतरी का फॉर्मूला बरकरार रखा तो इस स्थिति में 8वां वेतन आयोग लागू होने के 6 माह बाद महंगाई भत्ते में फिर से बढ़ौतरी कर दी जाएगी। इसका आधार All India Consumer Price Index का प्वाइंट रहने वाला है। नए वेतन आयोग के साथ इस इंडेक्स का बेस ईयर भी बदल दिया जाएगा।
हर 10 साल में लागू होगा 8वां वेतन आयोग-
नए वेतन आयोग (new pay commission) के साथ महंगाई भत्ते को पूरी तरह से शून्य कर दिया जाता है। इसके वजह से इसे नए बेस ईयर के साथ गिना जाता है। फिर 10वें साल में नया वेतन आयोग आने पर यह दोबारा से शून्य कर दिया जाता है।
कोई कहे कि महंगाई भत्ता शून्य (dearness allowance zero) हो जाएगा तो इसका मतलब यह कतई नहीं कि महंगाई भत्ते को सरकार खत्म कर रही है। हालांकि नया वेतन आयोग किस तरह से इंक्रीमेंट लगाता है, यह उसकी सिफारिशों के लागू हो जाने के बाद ही तय किया जाता है। फिलहाल महंगाई भत्ता बढ़ने का पुराना फॉर्मूला ही कार्य कर रहा है।