8th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग, महंगाई भत्ता होगा जीरो
8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सैलरी में संसोधन किया जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी होगी। वहीं, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जीरो हो जाएगा। कर्मचारियों के लिए बेसिक सैलरी और पेंशनर्स के लिए बेसिक पेंशन में तगड़ा इजाफा किया जाएगा।

HR Breaking News (8th Pay Commission) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई के हिसाब से 8वें वेतन आयोग में सैलरी का संसोधन किया जाएगा। नए वेतन आयोग में कुछ भत्तों पर कैंची चल सकती है तो कुछ भत्ते बढ़ाए जा सकते हैं। 8वें वेतन आयोग के लिए सरकार की गठन की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसके लिए एक अध्यक्ष और दो सदस्य नियुक्त किए जाएंगे।
जनवरी में मिल गई थी गठन को मंजूरी
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने जनवरी में मंजूरी दे दी थी। नए वेतन आयोग के ऐलान के बाद से सरकारी कर्मचारियों को इसकी सिफारिशें लागू होने का बेसब्री से इंतजार है।
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का फायदा करीब 50 लाख सरकारी कर्मचारियों व करीब 65 लाख पेंशनर्स को सीधे तौर पर मिलेगा। वहीं, राज्यों में भी देर सवेर इसकी सिफारिशें लागू कर दी जाएंगी। 8 वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का 2.86 फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) हो सकता है।
कब लागू होगा नया वेतन आयोग
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) पर कर्मचारियों का पहले मानना था कि सरकार 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर देगी। परंतु गठन को लेकर अभी तक तारीख नहीं आई है कि गठन कब होगा। वहीं, बजट में भी सैलरी को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिससे लग रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है। यह अप्रैल 2026 से प्रभावी हो सकता है।
क्या है विशेषज्ञों की राय
1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू करना मुश्किल है। इसे लागू करने में देरी हो सकती है। वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) के अनुसार 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू करने के लिए पूरा टाइम है। इसकी घोषणा करीब एक साल पहले ही कर दी है।
संदर्भ की शर्तों की नहीं हुई अभी तक घोषणा
सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को तो मंजूरी दे दी है, परंतु संदर्भ की शर्तों की घोषणा अब तक नहीं की है। 1 जनवरी 2026 को 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission)लागू होना मुश्किल है। हालांकि, इसकी घोषणा बाद में होने पर भी इसे प्रभावी एक जनवरी से ही माना जा सकता है।
कितनी बढ़ेगी सैलरी
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें लागू होने से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर 2.08 हो सकता है। इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 37,440 रुपये तक हो जाएगी।
वहीं, पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 18,720 रुपये हो जाएगी। यानी की सैलरी में 108 प्रतिशत की बढ़ौतरी होगी। फिटमेंट फैक्टर 2.86 होगा तो वेतन में करीब 186% की बढ़ोतरी के साथ सैलरी 18,000 से बढ़कर 51,480 रुपये और पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 25,740 रुपये हो जाएगी।
महंगाई भत्ता हो जाएगा जीरो
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA in 8th Pay Commission) पर अपडेट है कि महंगाई भत्ता नया वेतन आयोग लागू होने क बाद जीरो हो जाएगा। यह आगे हर छह महीने में बढ़ाया जाएगा। प्रत्येक छह महीने बाद महंगाई भत्ता संसोधित महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार होता जाएगा। वहीं, कुछ गैर जरूरी भत्तों को काटा जा सकता है।