हरियाणा में लगेगा एक और एशिया का सबसे बड़ा कार प्लांट, इस जिले की चमकी किस्तम

Asia's largest car plant to be set up in Haryana : हरियाणा में ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी मानी कंपनी एशिया का सबसे बड़ा कार प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी की ओर से 2400 करोड़ रुपये भी सरकार को ट्रासंफर कर दिए गए हैं। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हरियाणा के खरखौदा (सोनीपत) में 900 एकड़ के मारूति अपना नया प्लांट लगाने जा रही है। ये समझौता 40 साल के बाद मारुति (Maruti) और सुजुकी मोटर साइकिल  (suzuki motorcycle) के साथ हुआ है। 2400 करोड़ का इंवेस्टमेंट (investment) हरियाणा के लिए काफी महत्वपूर्ण है।  

ये भी जानें : मुंबई की तर्ज पर डेवलेप होंगे हरियाणा के तीन शहर, उपलब्ध होगी हर सुविधा


मारूति करेगी 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश (Investment)


प्रदेश के सीएम मनोहलाल खट्टर ने कहा कि मारुति (Maruti will invest) हरियाणा में 20 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे 11000 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।  गुरुग्राम की उन्नति मारुति उद्योग (maruti industries) के कारण ही हुई है और ये उन्नति अकेली मारुति की नहीं, बल्कि उसकी सैकड़ों जॉइंट वेंचर कंपनियों (joint venture companies) ने हज़ारों लोगों को रोजगार देकर की है।

ये भी पढ़ें : प्रदेश में बनेगा एक और एयरपोर्ट, एक्वायर की जाएगी 14 गांवों की जमीन

2400 करोड़ रुपये में हुआ करार


40 साल बाद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड (Maruti Udyog Limited) हरियाणा के खरखौदा में अपने दो बड़े प्लांट लगाने जा रही है। जिसको लेकर मारुति और एचएसआइआइडीसी (HSIIDC) के बीच तकरीबन 2400 करोड़ रुपये का करार (Agreement) हुआ है।  मारुति ने 2400 करोड़ रुपये हरियाणा सरकार (Haryana Government) को ट्रांसफर भी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मारुति उद्योग लिमिटेड द्वारा MoU पर सिग्नेचर (Signature on MOU) किए गए।  इस मामले में CM मनोहर लाल की माने तो आज का दिन हरियाणा प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है की मारुति उद्योग जैसा उद्योगिक घराना हरियाणा के खरखौदा (Kharkhoda in Haryana) में 900 एकड़ में कार बनाने की फैक्टरी लगाने जा रहा है।

गुरुग्राम के विकास में कंपनी की अहम भागेदारी


मनोहर लाल (CM) ने कहा कि मारुति की पहली कार दिसंबर 1983 में बनी थी। आज देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के तौर पहचान है। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा गुरुग्राम की उन्नति (Gurugram Development) में मारुति उद्योग का अहम योगदान है। मारुति ग्रुप हरियाणा का हनुमान है।

हनुमान जी का नाम भी मारुति नंदन है। 75 प्रतिशत रोजगार (employment) मिले, इसके लिए भी मारुति के अधिकारियों से बातचीत जारी है। मनोहर लाल (Chief Minister) ने मारुति के चेयरमैन (chairman of maruti) के सामने रखी मांग और कहा कि कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस (corporate office) भी गुरुग्राम में ही बनाया जाए।

6 साल में कार बनाना हो जाएगा शुरू


इस विषय पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में केएमपी (KMP) के आसपास के इलाके उद्योगिक (industrial) दृष्टि से महत्वपूर्ण जगह है। खरखौदा से एयरपोर्ट (Kharkhoda to Airport) और रेलवे स्टेशन  (railway station) के साथ- साथ रोड की कनेक्टिविटी (road connectivity) भी अच्छी है। लिहाज़ा जब मारुति के सामने आईएमटी खरखौदा (IMT Kharkhoda) पर प्रस्ताव रखा गया तो इस जापानी इकाई ने अपनी सहमति जता दी।

कपनी की ओर से बताया गया है कि अगले 6 से 8 साल में यहां प्रॉडक्शन (car production) शुरू हो जाएगा। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला (Deputy CM Haryana) की माने तो कंपनी ने 75 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भी सहमति बन गई है। अब हरियाणा के युवाओं को रोजगार की कमी नहीं रहेगी।