Bank Holiday : जल्दी से निपटा ले ये काम क्योंकि अगले महीने रहने वाले हैं बैंक बंद  

 

त्योहारों  के समय बैंक बंद थे और ये  सिलसिला अगले महीने यानी नवम्बर तक चलेगा क्योकि नवम्बर में भी बहुत दिन बैंक बंद रहने वाले है तो ऐसे में अगर आपको की जरूरी काम है तो वो आप पहले ही निपटा लें।  आइये जानते हैं किस दिन बैंक रहेगा  बंद 
 

HR Breaking News, New Delhi : यह महीना त्योहारों से भरा हुआ है और ऐसे में अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार में ही निपटा लें. नवंबर महीने में बैंक (bank holidays in November 2021) की छुट्टियां पूरे 17 दिन की रही हैं. वहीं इस हफ्ते 5 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक में किसी काम के लिए जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें. 

हफ्ते में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक


10 नवंबर- छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ के मौके पर पटना और रांची के बैंक बंद रहेंगे
11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे
12 नवंबर- वांगला महोत्सव के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
13 नवंबर- महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे
14 नवंबर- रविवार होने की वजह से बैंक का अवकाश रहेगा. 

आगे भी जारी रहेंगी बैंक की छुट्टियां


19 नवंबर- गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा की वजह से आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, रायपुर, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
22 नवंबर- कनकदास जयंती बंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे
23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
27 नवंबर- चौथे शनिवार की वजह से बैंक में कामकाज बंद रहेंगे
28 नवंबर- रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे


RBI जारी करता है लिस्ट


बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. बता दें कि सभी राज्यों के हिसाब से महीने की छुट्टियां दी गई होती हैं.