Bank Holidays: सिंतबर में 13 दिन रहेंगे बैंक बंद, जान लें नहीं तो बाद में आएगी बड़ी परेशानी

September Bank Holidays: सिंतबर में बैंंकों मेें काफी ज्यादा अवकाश होने वाले हैं। इस माह में पूरी 13 दिन बैंकों की छुटि्टयां रहेगी। जानें कौन-कौन से दिन छुटि्टयां रहेंगी।  देखें लिस्ट..
 

HR Breaking News, New Delhi: आज हरेक व्यक्ति को किसी ना किसी काम के चलते अक्सर बैंक में जाना पड़ता है, परंतु कई बार बैंक में अवकाश होता है, हम अनजाने में चले जाते हैं। इस  कारण हमे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये परेशानियों का सामना आपको न करना पड़े तो हम आपके लिए जरूरी सूचना लेकर आएं हैं। दरअसल, सिंतबर में काफी ज्यादा अवकाश होने वाले हैं। इस माह में पूरी 13 दिन बैंकों की छुटि्टयां रहेगी। जानें कौन-कौन से दिन छुटि्टयां रहेंगी।  

इसे भी देखें : सोने और चांदी में भंयकर गिरावट! चेक कर लें अपने शहर के ताजा रेट


इस महीने रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर आधे से ज्यादा दिन बैंक की छुट्टियां तय की गई थीं। जिनमें अंतिम सप्ताह में निर्धारित 4 छुट्टी अभी बाकी हैं। वहीं अगले महीने यानी सितंबर में भी Bank Holiday की लंबी लिस्ट है। इसलिए बैंकिंग कार्य के लिए घर से बाहर निकलने से पहले हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।


सितंबर में 13 दिन बैंक छुटि्टयां


पश्चिम बंगाल के साथ ही सितंबर महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) की भी भरमार रहेगी। जहां अगस्त में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 18 दिन की छुट्टियां तय की गई थीं, वहीं सितंबर में भी 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि अभी अगस्त में चार दिन की छुट्टियां बाकी हैं। 


अगस्त में ये बैंक छुट्टियां बाकी

  • 27 अगस्त  चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश) 
  • 28 अगस्त  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  •  29 अगस्त श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
  •  31 अगस्त (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद) 

सितंबर में गणेश चतुर्थी और नवरात्र


 सितंबर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से लेकर नवरात्र पर्व होने के कारण बैंकों में छुट्टियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार का अवकाश जोड़ लें तो पूरे महीने में कुल 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से अगले महीने बैंक जाना है, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरूर चेक कर लें।


ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू 


राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। त्योहारी महीने में भले ही बैंकों के ब्रांच बंद रहें, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड (Online Banking) में पूरे कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपबल्ध रहेगी। 

और देखें : इन 2 सरकारी बैंकों ने एफडी रेट्स की नई लिस्ट की जारी, जानिए कितना हुआ इजाफा


सितंबर में ये Bank Holiday 

  • 1 सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) 
  • 4 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  •  6 सितंबर कर्मा पूजा (झारखंड) 
  • 7-8 सितंबर ओणम (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
  •  9 सितंबर इंद्रजाता (गंगटोक) 
  • 10 सितंबर श्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची) 
  • 11 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 
  • 18 सितंबर रविवार अवकाश 
  • 21 सितंबर श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस(तिरुवनंतपुरम-कोच्ची) 24 सितंबर चौथा शनिवार 
  • 25 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  •  26 सितंबर नवरात्र‍ि स्‍थापना (जयपुर-इंफाल)