Chanakya Niti: अगर घर में इन चीजों का मिलें संकेत तो हो जाए सावधान
HR Breaking News, Digital Desk- आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन को सफल बनाने और लक्ष्यों को पाने के तरीके बताए हैं. चाणक्य के नीति शास्त्र में जीवन से जुड़ी समस्याओं और उनके उन्मूलन का जिक्र मिलता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान के बुरे दिन आने से पहले उसके घर में कुछ खास संकेत दिखने लगते हैं. ये खराब समय हमारी आर्थिक स्थिति और दांपत्य जीवन दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए इन संकेतों को समझकर स्थिति को नियंत्रित करने के तरीकों पर विचार करना बहुत जरूरी है.
सूखने लगे तुलसी का पौधा-
चाणक्य के नीति शास्त्र के अनुसार, यदि हमारे घर या आंगन में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझ लीजिए जीवन में जरूर कुछ अपशकुन होने वाला है. इसकी सूखती पत्तियां घर में आर्थिक तंगी आने का इशारा देती हैं. इससे डरने की बजाए इस पर विचार करने की आवश्यकता है.
चटका या टूटा हुआ शीशा-
अगर आपके घर में बार-बार आइना या कांच के बर्तन टूटते हैं तो ये एक बेहद अशुभ संकेत है. घर में शीशे का टूटना या चटकना किसी बड़ी समस्या के आने का इशारा हो सकता है. अगर आप घर में कांच के टूटे हुए या चटके हुए बर्तन रखते हैं तो आज ही अपनी इस गलती को सुधार लीजिए.
दीवारों पर सीलन-
अगर आपके घर की दीवारों पर हमेशा सीलन जमी रहती है. रंग-पेंट कराने के बाद भी दीवारों से सीलन नहीं जाती है तो यहां कुछ तो गड़बड़ है. दीवारों की सीलन या घर में जालों को यूं नजरंदाज ना करें. ये घर की उन्नति पर बुरा असर पड़ने का संकेत हो सकते हैं. इस अशुभ संकेत को पहचानिए और इसे दूर करने पर विचार कीजिए.
झगड़े और तनाव-
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जब किसी घर में दिन-रात झगड़े होते हैं और तनाव का माहौल बना रहता है तो समझ लीजिए वो घर बर्बादी की कगार पर निकल पड़ा है. ऐसे घर में कभी लक्ष्मी-कुबेर का वास नहीं होता है. आर्थिक तंगी के चलते लोग हमेशा परेशान ही रहते हैं.
पूजा-पाठ से बचना-
जिस घर में लोग ईश्वर की उपासना या पूजा-पाठ करने से बचते हैं, उस घर में खुशहाली-समृद्धि कभी दस्तक नहीं देती हैं. चाणक्य के नीति शास्त्र के अनुसार, हमें प्रतिदिन सूर्यास्त से पहले और सूर्यास्त के बाद ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए. घर में आर्थिक उन्नति के लिए लक्ष्मी जी की नियमित पूजा-उपासना करते रहें.