Chanakya Niti: हर महिला में स्वभाविक रूप ये पाएं जाते है ये दोष, पहचान गए तो बन जाएगी लाइफ
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Chanakya Niti for Women आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई छोटी और बड़ी बातों का जिक्र किया है. हालांकि उनके शब्द कठोर होते हैं, लेकिन उनके विचार व्यक्ति के जीवन आने वाली कठिन से कठिन समस्याओं से निपटने में मदद करते हैं. जीनव में सफलता पाने और एक बेहतर इंसान बनने के लिए आचार्य चाणक्य के विचारों पर चलने की सलाह दी जाती है. चाणक्य नीति में महिलाओं के स्वभाव और दोष को लेकर भी कई बातें कही गई हैं.
चाणक्य नीति में महिलाओं के स्वभाविक दोष का जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि झूठ बोलना, बिना सोचे समझे किसी कार्य को प्रारंभ कर देना, दुस्साहस करना, छल-कपट करना, मूर्खतापूर्ण कार्य करना, लोभ करना और अपवित्र रहना महिलाओं के स्वभाविक दोष हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, मूर्खता महिलाओं के स्वाभाविक दोष में शामिल होती है. ज्यादातर महिलाएं सामान्य बात पर भी झूठ बोल सकती हैं. अपनी शक्ति का विचार किए बिना अधिक साहस दिखाती हैं. छल-कपटपूर्ण कार्य करती हैं. ये बातें स्त्रियों के स्वभाव में ही होती हैं. आज समय बदल रहा है, महिलाएं शीक्षित हो रही हैं, लेकिन आज भी अधिकांश महिलाएं इन दोषों से युक्त हैं.
हर व्यक्ति संसार में सुखी रहना चहाता है. सवर्ग के समान सुख-सुविधायों का उपयोग करना चहता है. इसपर आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिसका पुत्र वश में है, स्त्री जिसकी इच्छा से कार्य करती है, जो अपने कमाए धन से संतुष्ट है और जिसे लोभ-लालच नहीं है, ऐसे व्यक्ति के लिए यही स्वर्ग है. क्योंकि जो दुखी है वहीं स्वर्ग जाना चाहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एचआर ब्रेकिंग न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)