Crude Oil : तेल हुआ सस्ता, जान लें आज के ताजा पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल(Crude Oil) के उथल-पूथल के बाद अब पेट्रोल-डीजल(Petrol-Diesel ) के भाव में आने वालें समय में असर पड़ना शुरू हो सकता है, हालांकि, तीन दिन पहले पांच रुपये  घटा था।
 
 

HR Breaking News (नई दिल्ली) Petrol-Diesel Price Today- कच्चे तेल में गिरावट के बीच सोमवार, 18 जुलाई, 2018 को घरेलू बाजार में कोई बदलाव नहीं है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल(Petrol-Diesel ) की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में पेट्रोल जरूर पांच रुपये और डीजल तीन रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन बाकी राज्यों में दाम जस के तस बने हुए हैं. उधर, कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के अंदर बना हुआ है. 

ये भी जानिए : खाने का तेल होगा और भी सस्ता, कंपनियों ने घटाई MRP


शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड में 2.1 फीसदी की बड़ी उछाल दर्ज हुई थी लेकिन सोमवार को तड़के सुबह एशियाई बाजारों में इसमें 1 डॉलर से ज्यादा तक की गिरावट दर्ज की गई. सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाला ब्रेंट क्रूड 1.47 डॉलर या 1.5% की गिरावट आई थी और इसकी कीमत 99.69 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज हो रही थी. वहीं, अगस्त कॉन्ट्रैक्ट का यूएस डब्लूटीआई क्रूड फ्यूचर 1.54 डॉलर या 1.6% की गिरावट के साथ 96.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसमें शुक्रवार को 1.9% की तेजी आई थी.


देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर    पेट्रोल    डीज़ल
दिल्ली    96.72    89.62
कोलकाता    106.03    92.76
मुंबई    106.35    94.28
चेन्नई    102.63    94.24
नोएडा    96.79    89.96
लखनऊ    96.79    89.76
पटना    107.24    94.04
जयपुर    108.48    93.72

ये भी जानिए : mandi Bhav सरसों और रिफाइंड तेल की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए नए रेट्स


देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.