DR Hike :  रिटायर्ड कर्मचारियों की इतनी बढ़ गई पेंशन, जानिएं DR में कितनी हुई बढ़ोतरी

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारियों की पेंशन बढ़ा दी गई है। जिसके चलते बेसिक सैलरी 31550 रुपये हो, तो 38 परसेंट डीआर के मुताबिक उसे 11,989 रुपये की महंगाई राहत मिलेगी. अभी तक यह 34 परसेंट था जिससे 10,727 रुपये की महंगाई राहत मिलती थी. इस तरह डीआर 4 परसेंट बढ़ने से पेंशनर को हर महीने कितना फायदा होगा ये जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े। 

 

HR Breaking News, Digital Desk- 7वें वेतन आयोग ने केंद्र सरकार के पेंशनर को बड़ी खुशखबरी दी है. अभी हाल में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद महंगाई राहत यानी कि DR में भी 4 परसेंट का इजाफा किया गया है. ऐसा अकसर देखा जाता है कि डीए की बढ़ोतरी के साथ डीआर में भी वृद्धि होती है. सरकारी पेंशनर के लिए 4 परसेंट डीआर में वृद्धि 1 जुलाई, 2022 से लागू कर दी गई है. इस तरह पेंशनभोगियों के लिए डीआर अब 38 परसेंट हो गया है. पहले यह 34 फीसद था. इस घोषणा की अधिसूचना पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग की ओर से जारी कर दी गई है.

38 परसेंट डीआर का लाभ सरकारी पेंशनर के साथ ही फैमिली पेंशनर भी उठा सकेंगे. डीआर को 1 जुलाई 2022 से 34 परसेंट से बढ़ाकर 38 परसेंट करने का निर्णय लिया गया है. डीआर के साथ ही सरकार ने डीए में भी 4 परसेंट की बढ़ोतरी की है. डीए और डीआर में बढ़ोतरी का फायदा सरकारी कर्मचारियों, केंद्र सरकार के पेंशनर और केंद्र सरकार से फैमिली पेंशन का लाभ लेने वाले लोगों को मिलेगा.

डीआर का नियम-


साल में दो बार डीआर की घोषणा की जाती है-सितंबर और मार्च में. जनवरी और फरवरी महीने में पेंशन या फैमिली पेंशन पर डीआर की गणना की जाती है. पिछले साल के दिसंबर महीने के डीआर रेट के हिसाब से अगले साल के डीए की गणना की जाती है. इसी तरह जुलाई और अगस्त के डीआर के लिए जून महीने को आधार मानकर इसकी गणना की जाती है.

किसे मिलेगा डीआर का लाभ-

1. सिविलियन सेंट्रल गवर्मेंट पेंशनर, फैमिली पेंशनर, सरकारी कंपनियों के पेंशनर, स्वायत्त संस्थाओं के पेंशनर.

2. आर्म्ड फोर्सेस पेंशनर, डिफेंस सर्विस एस्टीमेट में आने वाले सिविलियन पेंशनर.

3. ऑल इंडिया सर्विस पेंशनर.

4. रेलवे पेंशनर या फैमिली पेंशनर.

5. प्रोविजनल पेंशन पाने वाले कर्मचारी.

6. बर्मा सिविलियन पेंशनर या फैमिली पेंशनर, बर्मा या पाकिस्तान से पलायन किए गए परिवारों के पेंशनर.

कितनी बढ़ गई पेंशन-

पेंशन की गणना सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के हिसाब से की जाती है. ऑफिसर ग्रेड से रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन में डीआर बढ़ने से पेंशन में इजाफा होगा. एक उदाहरण के तौर पर पे ग्रेड लेवल-3 में किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 31,550 रुपये है, तो आइए जानते हैं कि डीआर बढ़ने से उसकी पेंशन कितनी बढ़ जाएगी.

बेसिक सैलरी 31550 रुपये हो, तो 38 परसेंट डीआर के मुताबिक उसे 11,989 रुपये की महंगाई राहत मिलेगी. अभी तक यह 34 परसेंट था जिससे 10,727 रुपये की महंगाई राहत मिलती थी. इस तरह डीआर 4 परसेंट बढ़ने से पेंशनर को हर महीने 1262 रुपये का फायदा होगा. एक साल में पेंशनर को 15,144 रुपये डीआर मिलेगा.