Electric highway : हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान वालों को मिली सौगात, तैयार हो रहा है इलेक्ट्रिक हाईवे

​​​​​​electric highway हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक इलेक्ट्रिक कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। अब इलेक्ट्रिक गाड़ी वालों को चार्जिंग जैसी कोई समस्या नहीं होगी।

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) रखने वालों के लिए अच्छी खबर है।  आपके पास अगर इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) है और आप गुड़गांव से जयपुर (Gurgaon to Jaipur) जाना चाहते हैं तो अब बैटरी डाउन की चिंता आपको नहीं होगी। आप अपनी गाड़ी सरपट दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur Highway) पर दौड़ा सकते हैं। दिल्ली-जयपुर के बीच 200 किमी के मार्ग को नैशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक वीकल (National Highway for Electric Vehicle) के रूप में विकसित हो रहा है। गुरुग्राम में एनएचईवी (NHEV) का प्रवेश प्वाइंट होगा। इसे ईवी हब (EV Hub) के रूप में तैयार किया जाएगा।

ये भी जानिये : हरियाणा में 10 हजार एकड़ में बनेगी जंगल सफारी, गांवों को होम स्टे पॉलिसी के तहत होगा लाभ

36 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे


इस हाईवे पर गुड़गांव से जयपुर तक 36 चार्जिंग प्वाइंट (charging point) बनाए जाएंगे। इनमें से 19 जगहों पर काम शुरू हो गया है। जहां ई वाहनों के लिए चार्जिंग (Charging for e vehicles) से लेकर अन्य तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अलावा बीच रास्ते में कहीं कोई समस्या आने पर मात्र आधे घंटे मे तकनीकी सहायता (technical support for Electric Vehicle) भी उपलब्ध हो सकेगी। पिछले वर्ष केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने देश के पहले इलेक्ट्रिक हाइवे (Country's first electric highway) की घोषणा की थी। इसके लिए फिलहाल NH 48 पर फरवरी से ट्रायल रन शुरू होना है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शुरू होगी व‌र्ल्ड क्लास ट्रैकिंग और जंगल सफारी, गांवों में बनाए जाएंगे रेस्ट हाउस


इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए होगी स्पेशल लेन


NHEV  अधिकारियों के मुताबिक एनएच-48 (NH-48) को ई वाहन फ्रेंडली बनाने के बाद निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर अलग से एक लाइन इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle lane) के लिए बनाने की योजना है। 
दिल्ली जयपुर हाइवे (Delhi Jaipur Highway) पर सभी तरह के वाहन चलेंगे। परुंतु expressway की स्पेशल लेन में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे (Electric vehicles will run only) । ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली (eco friendly highway) होगा। केंद्र सरकार की तरफ से जयपुर (jaipur), गुड़गांव (gurugram), दिल्ली (delhi) व आगरा (Agra) के बीच 500 किलोमीटर राजमार्ग को ईवाहन फ्रेंडली बनेगा।


जल्द पूरा होगा हाईवे का काम


दिल्ली से जयपुर हाइवे (Delhi to Jaipur Highway) को ई वाहन फ्रेंडली बनाया जा रहा है। गुड़गांव में देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। जल्द इस highway  पर बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक व्हीकल दौड़ने शुरू हो जाएंगे। - अभिजीत सिन्हा, परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग

हाईवे पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें


28 जनवरी को सेक्टर 52 में बना 100 वाहनों की क्षमता का चार्जिंग पॉइंट (charging point) इसी प्रॉजेक्ट का हिस्सा है। जयपुर के प्रवेश और निकास (exhaust) पर भी इतनी क्षमता के ही चार्जिंग स्टेशन (charging station) बनेंगे। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली, गुड़गांव और राजस्थान (Rajasthan) में अभी 50 हजार से ज्यादा ई वीकल का रजिस्ट्रेशन (e-vehicle registration) हो गया है। 


केंद्र  सरकार (Central government) का टार्गेट है कि साल 2024 तक इस हाईवे पर दौड़ने वाले कुल वाहनों में से 25 प्रतिशत ई वीकल होंगे। इस हाईवे के लिए दिल्ली, गुड़गांव में जयपुर में यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) को खरीदने की काम भी शुरू हो गया है। इस हाइ्रवे से प्रदूषण से भी राहत मिलेगी और विकास को नई रफ्तार मिलेगी। वहीं जल्द अन्य हाईवे पर भी सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट लगा जाएंगे।