Extra Relationship: पति के सामने पत्नी के 10 मर्दो संग बनाएं संबंध, उसके बाद सब हदें हुई पार
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा आम बात है, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक दंपत्ति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। पत्नी ने तलाक की मांग करते हुए पति से कहा, 'तुम्हारे सामने ही 10 मर्दों से संबंध बनाऊंगी, क्या कर लोगे'। इसपर पति ने आगबबूला हो गया और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसे बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे के सहारे लटका दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पति ने पत्नी को गैर मर्द के साथ संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का है। जानकारी के मुताबिक, सेमरिया के रहने वाले 28 वर्षीय सुशील साहू ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो महीने पहले नौकरी के सिलसिले में वह अपनी पत्नी के साथ लखनऊ गया था। वह अपनी पत्नी को लखनऊ में कमरे पर छोड़ बाहर गया था, लौटकर आया तो पत्नी को गैर मर्द के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था। इसको लेकर उसका पत्नी से काफी झगड़ा हुआ।
पति ने तलाक के लिए दी अर्जी, घर आया तो फिर हुआ पत्नी से झगड़ा बाद में दोनों लखनऊ से बेमतरा आ गए। यहां सुशील ने थाना सिटी कोतवाली में तलाक संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई। वकील से राय लेने के बाद सुशील वापस घर पहुंचा, जहां एक बार फिर उसका पत्नी के साथ झगड़ा शुरू हो गया।
तलाक मांग रही पत्नी ने कहा कि वह पति के सामने 10 गैर मर्दों से संबंध बनाएगी और वो कुछ नहीं कर पाएगा। पत्नी की ये बातें सुनकर सुशील आग बबूला हो गया और और गुस्से में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पत्नी के शव को पंखे के सहारे लटका दिया।