FD interest rates hike : ये स्मॉल बैंक दे रहा है FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें पूरी रेट लिस्ट
FD interest rates : हर कोई भविष्य के लिए निवेश करना चाहता है। इसके लिए शायद आपने भी FD करवा रखी हो यानी फिक्स डिपोजिट। अब सवाल ये है कि आखिर FD पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है और साथ ही कितने साल की FD करवाएं जिससे ज्यादा फायदा हो। इन्हीं सारे सवालों के जवाब आपको हम इस खबर में देने वाले हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। FD पर ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Bank), प्राइवेट सेक्टर का बैंक (Private Bank) और स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) जैसे सभी शामिल हैं। इसी समय में एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक (small finance bank) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों (FD Rates) में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।
इस बैंक का नाम है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance), इस बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये तक की एफडी स्कीम में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ये नई दरें लागू कर दी गई हैं।
ये भी जानें Indian Railways: कल से इन 9 रेलवे स्टेशनों पर आपको मिलेगा निजी स्टाफ
रेपो दर में बढौतरी से EMI भी हो गई हैं महंगी
गौरतलब है कि मई और जून के महीने में देश की महंगाई को देखते हुए RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने रेपो रेट (Repo Rate HIKE) में दो बाद बढ़ोतरी कर दी है। पहले रेपो रेट 4 प्रतिशत था जो अब बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया गया है। रेपो दर के बढने से बैंक की ब्याज दरें और लोन की EMI महंगी हो गई है। सभी बैंकों ने अपनी एफडी , सेविंग स्कीम और आरडी स्कीम जैसे डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। अगर आप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी (Utkarsh Small Finance FD Rates) करने की सोच रहे हैं तो आईये जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
ये भी पढें LIC में करें थोड़ा सा निवेश 4 साल में मिलेंगे 1 करोड़
2 करोड़ रुपये की एफडी पर सामान्य नागरिकों को मिलने वाली ब्याज दर
7 से 45 दिन : 4.00%
46 से 90 दिन : 4.25%
91 से 180 दिन : 5.00%
181 से 364 दिन : 6.00%
365 से 699 दिन : 7.15%
700 से 5 साल तक-7.25%
5 से 10 साल तक : 6.25%
2 करोड़ रुपये की एफडी पर सीनियर सिटीजन को इतना मिलेगा ब्याज
7 से 45 दिन : 4.50%
46 से 90 दिन : 4.75%
91 से 180 दिन : 5.50%
181 से 364 दिन : 6.50%
365 से 699 दिन : 7.65%
700 से 5 साल तक : 7.75%
5 से 10 साल तक : 6.75 प्रतिशत
रेपो रेट में और भी हो सकती है वृद्धि (repo rate)
5 अगस्त को RBI रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। दरअसल अगस्त महीने के पहले हफ्ते में 3 से 5 अगस्त के बीच आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (RBI's Monetary Policy Committee) की बैठक होने जा रही है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि RBI रेपो रेट में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। ऐसे में लोगों पर लोन की EMI का बोझ बढ़ेगा। इसके साथ ही डिपॉजिट स्कीम (deposit scheme) पर मिलने वाले ब्याज में भी बढ़ोतरी से फायदा भी होगा।