चालान के डर से युवक ने भगाई बाइक, पुलिस ने पकड़ा फनी अंदाज में

HR BREAKING NEWS:  ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हरियाणा पुलिस (Haryana Police) का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है.
 

यमुनानगर.HR BREAKING NEWS:   सोशल मीडिया में यह वीडियो यमुनानगर की छोटी लाइन का बताया जा रहा है. वीडियो में एक बाइक सवार बाइक दौड़ाने का प्रयास कर रहा है.

मगर उसकी बाइक का हैंडल एक खाकी वर्दी धारक पकड़ कर दौड़ लगा रहा है. वीडियो किसी राहगीर द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया गया है, जिसके बाद यह वीडियो मनोरंजन का केंद्र बन गया.


सोशल मीडिया से मिल रही जानकारियों के मुताबिक पुलिस पार्टी स्थानीय फव्वारा चौक पर रूटीन चेकिंग कर रही थी. उस दौरान यह युवक पुलिस को चकमा देकर छोटी लाइन की तरफ बाइक दौड़ाने लगा, मगर ड्यूटी पर तैनात इस खाकी धारक ने बाइक के पीछे पीछे दौड़ लगा दी.

बहरहाल अब इस वीडियो के पीछे अलग-अलग गाने लगाकर फनी मीम बनाए जा रहे हैं. जिसका सोशल मीडिया पर लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.


वीडियो पर कोई संज्ञान नहीं लिया
फिलहाल तक पुलिस द्वारा इस वीडियो पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है. मगर अब यह देखना भी रोचक होगा कि क्या पुलिस भी इन वीडियो को केवल मनोरंजन तक ही सीमित रखती है, या फिर यातायात की धज्जियां उड़ाने की लाइव फुटेज देखकर कोई एक्शन लेती है.