first night of marriage: शादी की पहली ही रात पति ने रखी अजीब शर्त, पत्नी नहीं कर पाई पूरी तो कर दिया ये काम 
 

सुहागरात दूल्हा दुल्हन के बीच में शादी के बाद की पहली रात होती है. इस दिन दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को जानते और समझते हैं. सुहागरात पर ही अगर कोई पति ऐसी शर्त रख दे जो दुल्हन को पसंद न आए तो क्या होगा, क्या बात तलाक तक पहुंच सकती है. आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
 
 

 HR Breaking News (ब्यूरो) :  सिंहभूम जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की जब शादी हुई सुहागरात के दिन ही पत्नी के सामने अनोखी शर्त रखी और पत्नी उसे पूरा नहीं कर पाई तो पति ने उसे तलाक दे दिया।

झारखंड के सिंहभूम जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की जब शादी हुई तो उसने शादी का जश्न मनाया या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन सुहागरात के दिन ही पत्नी के सामने अनोखी शर्त रखी और खुद पत्नी को छोड़कर निकल गया. मामला यह था कि शख्स ने नई नवेली दुल्हन को आईएएस बनने की सलाह दे डाली और जब दुल्हन दो सालों में आईएएस नहीं बन पायी तो उसे तलाक दे दिया। 

Relationship: पैरेंट्स और बच्‍चों की इन गलतियों से टूटता है परिवार, आज ही करें सुधार


जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कहा कि वह दो साल के अंदर आई ए एस बनकर दिखाए तभी वह उसकी पत्नी रह पाएगी, वरना तलाक हो जाएगा.

इस बात को कहकर उसका पति कमरे से बाहर निकल गया जो अब तक वापस नहीं लौटा. पल्लवी ने बताया कि उसने पति की इस शर्त को पूरा करने के लिए पढ़ाई में जी-जान से लग गयी. लेकिन दो साल बाद भी वह आईएएस नही बन सकी.


आखिरकार शर्त के मुताबिक शख्स ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा, जिसके बाद से महिला और उसके घरवाले परेशान हैं. घर बसने से पहले ही घर उजड़ने का ये मामला अपने आप में हैरान कर देने वाला है, जानने वाली बात ये है कि शख्स खुद एक बैंक में नौकरी करता है और अब अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता है.

Relationship: पैरेंट्स और बच्‍चों की इन गलतियों से टूटता है परिवार, आज ही करें सुधार


जब पति ने पल्लवी को तलाकनामा भेजा तो वह परेशान होकर कोर्ट की शरण में पहुंची. पल्लवी ने बताया कि माँ-बाप की इज्जत और समाज के डर की वजह से वह अपने सास-ससुर और जेठ-जेठानी के जुल्मों को सहती रही.

लेकिन जब चीजें पल्लवी के हाथों से बाहर हो गयी तो उसने कोर्ट में जाना उचित समझा. हालांकि पल्लवी के इन आरोपों को उसके ससुराल वालों और पति ने खारिज किया है.