Ganga Expressway वाहन चालकों को जल्द मिलेगी नए एक्सप्रेस वे की सौगात, सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम जारी
 

Ganga Expressway सभी राज्यों को आपस में जोड़ने और वाहन चालकों को बेहतर ट्रैफिक (traffic) सुविधा देने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। ऐसे में जल्द ही वाहन चालकों को नए एक्सप्रेस वे (New Expressway) की सौगात मिलने वाली है। आइए जानते है कहां तक पहुंचा है सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे को धरातल पर उतारने का काम तेजी से जारी है। गंगा एक्सप्रेस-वे सदरपुर के पास से बुलंदशहर-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे से मिलेगा और ऊपर से पार होगा। एक्सप्रेस-वे हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के सकरा टीला से अमरोहा जिले में प्रवेश करेगा।

 

मेरठ से प्रयागराज तक होगा गंगा एक्सप्रेस-वे
केंद्र व प्रदेश सरकार सड़कों का जाल बिछाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में जिले को भी एक एक्सप्रेस-वे मिलेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद जिला अपने पड़ोसी जिलों से सड़क परिवहन के मामले में काफी पीछे है। गंगा एक्सप्रेस-वे जिले की स्याना तहसील के बीहटा से निकल अनूपशहर ब्रांच के ऊपर से हापुड़ के जखेड़ा झाल से दोबारा फिर हापुड़ में प्रवेश करेगा।

एक्सप्रेस-वे हापुड़ के जखेड़ा से सदरपुर पर बुलंदशहर-स्याना-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे के ऊपर से पार होगा। सदरपुर से बहादुरगढ़ होते हुए सकरा टीला गंगा नदी पर पहुंचेगा। गंगा नदी पर पक्के पुल के सहारे एक्सप्रेस-वे गंगापार अमरोहा जिले की हसनपुर तहसील में प्रवेश करेगा। जिले की तरह हापुड़ में भी जमीन अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यहां भी पिलर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

 


सदरपुर में हाईवे से एक्सप्रेस-वे की पहुंच आसान

स्याना के अनूपशहर नहर ब्रांच से सदरपुर महज छह किलोमीटर दूर है, जिससे स्याना तहसील के गांव व अनूपशहर की पहुंच भी 30 किलोमीटर के दायरे ही रहेगी।

एक्सप्रेस-वे में स्याना तहसील के गांव

स्याना तहसील के गांव पोटा कबूलपुर, कुचेसर, बेनीपुर, हिंगवाड़ा, लाड़पुर, इकलेडी, बीहटा में गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 123 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।


गढ़मुक्तेश्वर तहसील में 296 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण

जिले की सीमा से सटी हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील में भी आठ गांवों की 296 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। 

परियोजना पर एक नजर

मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा एक्सप्रेस-वे

आरओबी- 7

बड़े पुल - 14

छोटे पुल - 127

अंडरपास - 375

डायमंड इंटरचेंज- 8
ओवर ब्रिज - 28

मुख्य टोल - 2

परियोजना की अनुमानित लागत- 36,404 करोड़

इन्होंने कहा...

गंगा एक्सप्रेस-वे स्याना तहसील के बीहटा से हापुड़ में प्रवेश करेगा। एक्सप्रेस-वे हापुड़ के सदरपुर गांव पर एनएच-65 के ऊपर से अमरोहा के लिए निकलेगा।

-डा. प्रशांत कुमार, एडीएम प्रशासन