HARYANA : कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई से फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, किए अहम खुलासे

HARYANA (हिसार) । हरियाणा के कांग्रेसी नेता से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजस्थान के बिकानेर का रहने वाला बताया जा रहा है।
 

गत दिवस कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई से व्हाट्सएप कॉल के जरिए दो करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इसके साथ ही फिरौती न देने पर उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

 

Haryana weather Update : हरियाणा सहित इन राज्यों में फिर करवट लेगा मौसम, आने वाले दिनों में रहें सावधान

आरोपी की तरफ से कहा गया था कि पांच दिन में रुपये न देने पर पूरे परिवार को जान से मार देगा। साथ ही कुलदीप बिश्नोई के सचिव को भी इसी विदेशी नंबर से व्हाट्सएप संदेश भेजा गया था। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई की ओर से आदमपुर पुलिस को शिकायत दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

Haryana Roadways हरियाणा रोडवेज को स्मार्ट तरीकों से चुना लगा रहे चालक और परिचालक ,जानें कैसे

 

एसटीएफ इंचार्ज विजेन्द्र सिंह की अगुवाई में एक टीम बनाई गई। इसके बाद एसटीएफ ने आईपी एड्रेस के जरिये आरोपी की तलाश की। आरोपी की लोकेशन बिकानेर की दिखाई गई तो एसटीएफ की टीम ने बिना देर करते हुए बिकानेर जाकर मात्र 48 घंटे के अंदर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी का नाम अशोक बताया जा रहा है।

आरोपी बिकानेर जिले के गांव मोडामत का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में आरोप कबूल कर लिए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ की टीम में विजेंद्र सिंह, अनूप सिंह, कृष्ण कुमार, जयबीर सिंह और रघुबीर सिंह शामिल रहे।