Haryana news: नक्शा पास करवाने की एवज में मांगे 2.5 लाख रुपये, SDO सहित 5 पर मामला दर्ज

HR BREAKING NEWS: नगर निगम फरीदाबाद में भ्रष्टाचार (Corruption) पर भी लगाम लगती दिखाई नहीं दे रही है.
 

फरीदाबाद.HR BREAKING NEWS: आए दिन घूसखोरी और घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार मकान का नक्शा पास करने के लिए ढाई लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगने का मामला सामने आया है.

जिसमें हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम के 5 अधिकारियों कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है. इनमें ज्वाइंट कमिश्नर के पीए, एसडीओ सुमेर सिंह, एसडीओ अमित चौधरी, जेई कुशल राव और बेलदार अमरपाल शामिल है. एसडीओ अमित चौधरी के खिलाफ पहले भी एक अन्य मामले में केस दर्ज हो चुका है.


इन आरोपियों में से सुमेर सिंह पर पहले भी एक महिला से छेडछाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह की मानें तो सेक्टर 21 के रहने वाले नवनीत ने अपनी शिकायत में बताया है कि 2019 में एसडीओ सुमेर सिंह ने मकान का नक्शा पास करवाने के लिए बात की थी.


फिलहाल निगम में एसडीओ के पद पर तैनात सुमेर सिंह ने नक्शा पास करवाने का आश्वासन देते हुए फीस के तौर पर ढाई लाख रुपए ले लिए. जिसमें अन्य आरोपी भी शामिल थे.

लेकिन पैसे देने के बावजूद भी उनके पास नोटिस भेज दिया गया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.